सचिन तेंदुलकर की शानदार फार्म को देखते हुए ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को लगता है कि यदि यह स्टार बल्लेबाज ट्वेंटी-20 विश्व कप अभियान में भी शामिल होता तो भारतीय टीम काफी फायदे में रहती.
तेंदुलकर ने ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में नहीं खेलने का फैसला किया है और इसलिए चयनकर्ताओं ने उन्हें वेस्टइंडीज में 30 अप्रैल से शुरू हो रहे विश्व ट्वेंटी-20 के लिये टीम में शामिल नहीं किया है. तेंदुलकर अभी बेहतरीन फार्म में चल रहे हैं और इंडियन प्रीमियर लीग के तीसरे सत्र में मुंबई इंडियन्स के शानदार प्रदर्शन में उनका अहम योगदान रहा है.
मुंबई इंडियन्स में तेंदुलकर के साथी खिलाड़ी हरभजन ने पत्रकारों से कहा, ‘यदि सचिन ने विश्व कप में खेलने का फैसला किया होता तो यह टीम के लिये अच्छा रहता लेकिन उन्होंने अपना निर्णय कर लिया है और हम जानते कि वह इसे नहीं बदलेंगे.’ आईपीएल-3 में अब तक 11 विकेट लेने वाले हरभजन अपनी बल्लेबाजी से भी खुश हैं क्योंकि उन्होंने कुछ अच्छी पारियां खेली हैं.
उन्होंने कहा, ‘मैंने अपनी बल्लेबाजी पर काफी मेहनत की है लेकिन अब भी मेरा पहला काम गेंदबाजी ही है.’ हरभजन से जब पूछा गया कि क्या ट्वेंटी-20 से इस खेल के अन्य प्रारूप प्रभावित हो रहे हैं, उन्होंने कहा, ‘इसका अन्य प्रारूप पर सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. इस खेल में अब तेजी आ गयी है.’
इस ऑफ स्पिनर ने कहा कि आईपीएल से सभी टीमों को ट्वेंटी-20 विश्व कप की तैयारियों में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम के तौर पर मेरा मानना है कि यदि हमारी बल्लेबाजी चल गयी तो फिर कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. यह ट्वेंटी-20 विश्व कप के लिये अच्छा अभ्यास है. अन्य टीमों को भी लाभ मिलेगा क्योंकि उनके खिलाड़ी भी आईपीएल में खेल रहे हैं.’