इंडियन प्रीमियर लीग के तीसरे टूर्नामेंट की शुरूआत के साथ ही धीमी ओवर गति के मामलों में तेजी आई है और इसके लिए मुंबई इंडियन्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर और दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के उनके समकक्षों क्रमश: गौतम गंभीर और कुमार संगकारा प्रत्येक पर 20,000 डालर का जुर्माना लगाया गया है.
आईपीएल अधिकारियों ने एक बयान में कहा, ‘सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर और कुमार संगकारा पर उनकी टीमों के मुंबई और मोहाली में कल हुए मैचों के दौरान धीमी ओवर गति के लिए 20 हजार डालर का जुर्माना लगाया गया है.’
राजस्थान रायल्स के खिलाफ ब्रेबोर्न स्टेडियम में चार रन की जीत के दौरान मुंबई इंडियन्स के निर्धारित समय में दो ओवर कम फेंकने के लिए मैच रैफरी एंडी पाईक्राफ्ट ने तेंदुलकर पर यह जुर्माना लगाया.
मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स दोनों के एक-एक ओवर कम फेंकने पर दोनों टीमों के कप्तान संगकारा और गंभीर पर मैच रैफरी श्रीनिवास वेंकटराघवन ने 20 हजार डालर का जुर्माना लगाया.
इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान सौरव गांगुली पर डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ आईपीएल थ्री के पहले मैच में धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगा था.