दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने गुरुवार को अपने कैरियर का पांचवां दोहरा शतक जमाकर 150 रन से अधिक की 19वीं पारी खेली और इस तरह से ब्रायन लारा के विश्व रिकार्ड की बराबरी की.
तेंदुलकर ने महान डान ब्रैडमैन को भी पीछे छोड़ा जिन्होंने अपने 29 शतक में से 18 बार 150 की रनसंख्या को छुआ था. लारा ने अपने कैरियर में 34 शतक लगाये हैं और 19 बार उन्होंने डेढ़ सौ से अधिक रन बनाये.
लारा और ब्रैडमैन ने दो-दो तिहरे शतक भी जमाये हैं जबकि तेंदुलकर का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 248 रन है जो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2004 में ढाका में बनाया था. इसके अलावा उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2004 में सिडनी में नाबाद 241 रन, न्यूजीलैंड के खिलाफ 1999 में अहमदाबाद में 217 रन और जिम्बाब्वे के खिलाफ 2000 में नागपुर में नाबाद 201 रन बनाये थे. तेंदुलकर पहली बार श्रीलंका के खिलाफ डेढ़ सौ रन तक पहुंचे.
इससे पहले इस टीम के खिलाफ उनका सर्वोच्च स्कोर 148 रन था जो उन्होंने 1997 में मुंबई में बनाया था. इस तरह से अब वह टेस्ट मैच खेलने वाले सभी देशों के खिलाफ 150 से अधिक रन की पारियां खेल चुके हैं.