scorecardresearch
 

गेल पर भारी पड़े सचिन, मुंबई इंडियन्स शीर्ष पर

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के ताबड़तोड़ नाबाद अर्धशतक के दम पर मुंबई इंडियन्स सोमवार को क्रिस गेल के जुझारू अर्धशतक की मदद से जीत की कोलकाता नाइट राइडर्स की उम्मीदों को तोड़ता हुआ 7 विकेट की आसान जीत के साथ इंडियन प्रीमियर लीग तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया.

Advertisement
X

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के ताबड़तोड़ नाबाद अर्धशतक के दम पर मुंबई इंडियन्स सोमवार को क्रिस गेल के जुझारू अर्धशतक की मदद से जीत की कोलकाता नाइट राइडर्स की उम्मीदों को तोड़ता हुआ 7 विकेट की आसान जीत के साथ इंडियन प्रीमियर लीग तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया. सचिन तेंदुलकर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

Advertisement

तेंदुलकर (नाबाद 71 रन, 45 गेंद, 10 चौके) ने कप्तानी पारी खेलने के अलावा शिखर धवन (23) के साथ पहले विकेट के लिए 61 जबकि सौरव तिवारी (30) के साथ दूसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़कर टीम की राह आसान की और 9 गेंद शेष रहते स्कोर तीन विकेट पर 156 रन तक पहुंचाकर टीम को जीत दिला दी.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने क्रिस गेल (75 रन, 60 गेंद, सात चौके, दो छक्के) के जुझारू अर्धशतक के दम पर तीन विकेट पर 155 रन का स्कोर खड़ा किया था. मुंबई इंडियन्स की यह चार मैचों में तीसरी जीत है जबकि शुरूआती दो मैच जीतकर अच्छी शुरूआत करने वाली नाइट राइडर्स की यह लगातार तीसरी शिकस्त है. नाइट राइडर्स की ओर से इशांत शर्मा ने दो विकेट चटकाए लेकिन उन्होंने 44 रन खर्च कर दिये.

Advertisement

मुंबई इंडियन्स को तेंदुलकर और धिवन की जोड़ी ने तेजतर्रार शुरूआत दिलाई. जिस पिच पर कोलकाता के बल्लेबाजों को रनों के लिए जूझना पड़ा रहा था उस पर इन दोनों ने स्वच्छंद होकर बल्लेबाजी की. धवन ने पारी के पहले ओवर में शेन बांड पर तीन चौके लगाये जबकि तेंदुलकर ने अगले ओवर में इशांत शर्मा का स्वागत तीन चौकों के साथ किया. तेंदुलकर ने इशांत को निशाना बनाते हुए उनके अगले ओवर में भी लगातार तीन चौके जड़े. {mospagebreak}

कोलकाता नाइटराइडर्स की पारी

वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल के जुझारू अर्धशतक के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने बीच के ओवरों में मुंबई इंडियन्स के गेंदबाजों के दबदबे के बावजूद इंडियन प्रीमियर लीग मैच में सोमवार को तीन विकेट पर 155 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया.

आईपीएल थ्री का अपना पहला मैच खेल रहे गेल (75 रन, 60 गेंद, सात चौके, दो छक्के) ने पारी की अंतिम गेंद पर आउट होने से पहले ओवैश शाह (31) के साथ दूसरे विकेट के लिए 82 और कप्तान सौरव गांगुली (31) के साथ पहले विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी करके टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

मुंबई इंडियन्स की ओर से जहीर खान ने 27 रन देकर दो विकेट हासिल किये जबकि हरभजन सिंह ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 17 रन देकर एक विकेट चटकाया. हरभजन की अगुआई में मुंबई के गेंदबाज एक समय विरोधी टीम पर इतने हावी थे वे 37 गेंद तक बाउंड्री नहीं लगा पाये. पिछले दो मैचों में शिकस्त के बाद कोलकाता इस मैच में गेल और गांगुली की नयी सलामी जोड़ी के साथ उतरा.

Advertisement

दोनों ने 70 रन जोड़कर टीम को सजग शुरूआत दिलाई. गेल ने मैच ही पहली ही गेंद पर लसिथ मलिंगा पर चौका जड़ा लेकिन इसके बाद उन्हें और गांगुली को धीमी पिच पर रन बनाने में दिक्कत हुई. गांगुली ने तीसरे ओवर में रेयान मैकलारेन पर लगातार तीन चौके मारकर अपने तेवर दिखाये. उन्होंने जहीर की गेंद को भी चार रन के लिए भेजा. मलिंगा ने दोनों बल्लेबाजों को काफी परेशान किया लेकिन विकेट हासिल करने में नाकाम रहे. बल्लेबाजों की परेशानी का अंदाजा इस बात से लग सकता है कि पावरप्ले के छह ओवर में सिर्फ 41 रन बने. {mospagebreak}

गेल ने ड्वेन ब्रावो पर छक्का जड़ा. गांगुली 10वें ओवर में उस समय भाग्यशाली रहे जब मैकलारेन की गेंद पर उनका पुल शाट तीन क्षेत्ररक्षकों के बीच में गिर गया. पहले 10 ओवर में सिर्फ 67 रन बने जिसमें केवल सात चौके और एक छक्का लगा. गांगुली रन गति बढ़ाने के प्रयास में हरभजन की सीधी गेंद को चूक गये जो उनका मिडिल स्टंप ले उड़ी. उन्होंने 34 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके जड़े.

इस बीच मुंबई के गेंदबाजों ने ऐसा दबदबा बनाया कि सातवें से 13वें ओवर के बीच सिर्फ एक छक्का लगा जो गेल के बल्ले से निकला. गेल ने ब्रावो के 14वें ओवर में गेंद को चार रन के लिए भेजा जो 37 गेंद में पहली बाउंड्री थी. शाह ने भी ब्रावो पर चौका जड़ा. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए तेजी से 8.2 ओवर में 82 रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर की ओर बढ़ाया.

Advertisement

गेल ने जहीर खान पर लगातार दो चौकों के साथ टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया और साथ ही 47 गेंद में आईपीएल का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने ओवर की अंतिम गेंद पर छक्का भी जड़ा. नाइट राइडर्स ने अंतिम तीन ओवरों में 30 रन जोड़े जबकि इस दौरान शाह और गेल का विकेट गंवाया. पारी के अंतिम ओवर में जहीर ने शाह को बोल्ड किया जबकि गेल यार्कर पर पगबाधा आउट हुए.

Advertisement
Advertisement