scorecardresearch
 

दो साल पहले भी दिया गया था सचिन को विश्राम

अपने महाशतक की दहलीज पर खड़े सचिन तेंदुलकर त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में विश्राम दिया गया. इस स्टार बल्लेबाज को दो साल पहले भी श्रृंखला के बीच में विश्राम दिया गया था.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

अपने महाशतक की दहलीज पर खड़े सचिन तेंदुलकर त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में विश्राम दिया गया. इस स्टार बल्लेबाज को दो साल पहले भी श्रृंखला के बीच में विश्राम दिया गया था.

Advertisement

भारतीय टीम प्रबंधन ने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर के लिये रोटेशन नीति अपनायी है जिसके कारण त्रिकोणीय श्रृंखला के किसी भी मैच में अब तक इन तीनों को एक साथ खेलने का मौका नहीं मिला है.

तेंदुलकर को इससे पहले फरवरी 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के बीच में भी विश्राम दिया गया था. मास्टर ब्लास्टर ने तब ग्वालियर में खेले गये दूसरे एकदिवसीय मैच में नाबाद 200 रन बनाकर इतिहास रचा था जिसके बाद उन्हें अगले तीन मैच के लिये विश्राम दे दिया गया था.

तेंदुलकर ने उसके बाद 2010 में कोई एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला था और जनवरी 2011 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही डरबन में वापसी की थी.

तेंदुलकर जबकि अपने 100वें अंतरराष्ट्रीय शतक के करीब खड़े हैं और टीम भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है तब टीम प्रबंधन और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की इस रणनीति की आलोचना भी हो रही है.

Advertisement
Advertisement