भारतीय स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर कल श्रीलंका के खिलाफ कल मौजूदा श्रृंखला के तीसरे और अंतिम टेस्ट में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले क्रिकेटर बनने के साथ ही अपने चमकदार कैरियर में एक और उपलब्धि अपने नाम कर लेंगे.
इस 37 वर्षीय चैम्पियन बल्लेबाज के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बल्लेबाजी में लगभग सारे रिकार्ड हैं और कल वह आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वा(168) को पीछे छोड़कर 169वां टेस्ट मैच खेलकर रिकार्ड बना देंगे.
तेंदुलकर ने अब तक 442 वनडे खेले हैं और वह श्रीलंका के सनत जयसूर्या के 444 मैच के रिकार्ड से केवल दो मैच दूर हैं. उनके वनडे में 46 शतक और 17,598 रन हैं. वह वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं.
उन्होंने 168 टेस्ट में 56.08 के औसत से 13,742 रन बनाये हैं, जिसमें 48 शतक और 55 अर्धशतक शामिल हैं. तेंदुलकर अब भी रनों के लिये भूखे हैं. उन्होंने यहां ड्रा हुए दूसरे टेस्ट के बाद कहा, ‘‘जब तक आप मानसिक रूप से मजबूत हो और चुनौती के लिये तैयार हो तो उम्र कोई मायने नहीं रखती.’’