सेमीफाइनल की देहरी पर अंगद की तरह पांव रखते हुए मुंबई इंडियंस ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग में अपना शानदार फार्म बरकरार रखते हुए किंग्स इलेवन पंजाब को चार विकेट से हराया और चार विकेट लेकर जीत के सूत्रधार बने श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसित मलिंगा.
मलिंगा ने चार गेंद में तीन समेत कुल चार विकेट लेकर किंग्स इलेवन की पारी को 163 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई. जवाब में मुंबई ने यह लक्ष्य 19.3 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया जिसमें सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 50 और सौरभ तिवारी ने 31 रन का योगदान दिया.
इस जीत के साथ मुकेश अंबानी की टीम के सात मैचों में 12 अंक हो गए हैं जबकि प्रीति जिंटा की टीम इतने ही मैचों में सिर्फ दो अंक लेकर सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है. टास जीतकर गेंदबाजी के कप्तान सचिन तेंदुलकर के फैसले को सही साबित करते हुए मलिंगा ने चार गेंद के भीतर तीन विकेट चटकाकर पंजाब की पारी को चरमरा दिया. जहीर खान ने उनका बखूबी साथ देते हुए 34 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि हरभजन ने बीच के ओवरों में किफायती गेंदबाजी करने के साथ दो कैच लपके.
खचाखच भरे ब्रेबोर्न स्टेडियम में मलिंगा ने अपने तीसरे ओवर की आखिरी दो गेंद पर इरफान पठान (18) और शान मार्श (47 गेंद में 57 रन) को पवेलियन भेजा. करण गोयल ने अगले ओवर की पहली गेंद पर उन्हें हैट्रिक नहीं बनाने दी लेकिन दूसरी गेंद पर मलिंगा ने उन्हें बोल्ड कर दिया. पंजाब का स्कोर 18वें ओवर में आठ विकेट पर 133 रन था. {mospagebreak}
किंग्स इलेवन पंजाब की पारी
लसित मलिंगा के चार विकेट की बदौलत मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में मंगलवार को किंग्स इलेवन पंजाब को 163 रन पर समेट दिया. श्रीलंकाई तेज गेंदबाज ने चार गेंद के भीतर तीन विकेट चटकाकर पंजाब की पारी को चरमरा दिया. जहीर खान ने उनका बखूबी साथ देते हुए 34 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि हरभजन ने बीच के ओवरों में किफायती गेंदबाजी करने के साथ दो कैच लपके.
खचाखच भरे ब्रेबोर्न स्टेडियम में मलिंगा ने अपने तीसरे ओवर की आखिरी दो गेंद पर इरफान पठान (18) और शान मार्श (47 गेंद में 57 रन) को पवेलियन भेजा. करण गोयल ने अगले ओवर की पहली गेंद पर उन्हें हैट्रिक नहीं बनाने दी लेकिन दूसरी गेंद पर मलिंगा ने उन्हें बोल्ड कर दिया. पंजाब का स्कोर 18वें ओवर में आठ विकेट पर 133 रन था. पीयूष चावला (22) ने आखिर में कुछ अच्छे शाट खेलकर टीम को 160 रन के पार पहुंचाया. इससे पहले मलिंगा ने मानविंदर बिस्ला को आउट करके दूसरे विकेट की साझेदारी तोड़ी. {mospagebreak}
जहीर ने दूसरे ओवर की दूसरी ही गेंद पर रवि बोपारा को पवेलियन भेजकर पंजाब को करारा झटका दिया. पंजाब के बल्लेबाज बुरी तरह नाकाम रहे और मार्श को छोड़कर सभी ने निराश किया. मार्श ने अपनी पारी में एक छक्का और छह चौके लगाये. छह मैचों में से पांच हार चुकी पंजाब की टीम के लिये मार्श अपना पहला मैच खेल रहे थे. उन्होंने कप्तान कुमार संगकारा की जगह ली जो धीमी ओवरगति के कारण एक मैच का प्रतिबंध झेल रहे हैं.
पहले ओवर में रियान मैकलारेन की गेंद पर शानदार शाट खेलने के बाद मार्श ने जहीर को चौका जड़ा और फिर मैकलारेन को लगातार दो चौके लगाये. मुंबई इंडियंस ने विकेट के पीछे भी काफी रन दिये. अनियमित विकेटकीपर अंबाती रायुडू प्रभावित नहीं कर सके. कप्तान सचिन तेंदुलकर ने मैकलारेन की जगह पांचवें ओवर में गेंद मलिंगा को सौपी जिसने तुरंत बिस्ला (11) को आउट करके कप्तान के भरोसे को सही साबित कर दिया.
मार्श ने काइरोन पोलार्ड को पहले ही ओवर में छक्का जड़ा. ब्रेक के बाद पंजाब ने कार्यवाहक कप्तान महेला जयवर्धने और खराब फार्म से जूझ रहे युवराज सिंह के विकेट गंवा दिये. महेला के रन आउट होने से उनके और मार्श के बीच 49 रन की साझेदारी टूट गई. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ छोड़कर हर मैच में नाकाम रहे युवराज तीन ही गेंद खेल सके और ड्वेन ब्रावो की गेंद पर स्कवेयर लेग पर हरभजन सिंह ने उनका कैच लपका. मलिंगा ने इरफान पठान और मार्श को 16वें ओवरों में लगातार दो गेंद पर आउट किया. पठान का कैच हरभजन ने मिडविकेट पर लपका जबकि मार्श उनके सटीक यार्कर पर चूके.