scorecardresearch
 

बकरीद से पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान फरहत का 'लखटकिया' बकरा चोरी

पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान फरहत की बकरीद की तैयारियों पर पानी फिर गया, जब मंगलवार को उनके दो महंगे बकरे चोरी हो गए. दोनों बकरे वह बलि देने के लिए एक लाख रुपये में खरीद कर लाए थे.

Advertisement
X
इमरान फरहत
इमरान फरहत

पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान फरहत की बकरीद की तैयारियों पर पानी फिर गया, जब मंगलवार को उनके दो महंगे बकरे चोरी हो गए. दोनों बकरे वह बलि देने के लिए एक लाख रुपये में खरीद कर लाए थे.

Advertisement

बकरे फरहत के कराची के घर से चोरी हुए. बल्लेबाज के करीबी रिश्तेदार ने कहा, 'वह एक लाख रुपये के बकरे खरीद कर लाये थे लेकिन अब वे कहीं भी नहीं मिल रहे हैं. उन्हें शायद किसी जानवर चुराने वाले ने चुरा लिया है.'

फरहत इन दिनों पाकिस्तान की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. पिछले महीने जिम्बाब्वे दौरे की टीम से वह इसलिए हट गए थे क्योंकि उनकी पत्नी बीमार थीं.

लेकिन इस महीने चयनकर्ताओं ने यूएई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट के लिए उनके नाम पर विचार ही नहीं किया था.

Advertisement
Advertisement