scorecardresearch
 

हरिद्वार: जब सुपरबाइक पर सवार होकर बाबा रामदेव से म‍िलने पहुंचे सद्गुरु जग्गी वासुदेव

सद्गुरु जग्गी वासुदेव (Sadguru Jagadish Vasudev) हरिद्वार में पतंजल‍ि योगपीठ पहुंचे. वहां वह सुपरबाइक से गए थे. पहले तो रामदेव उनको पहचान ही नहीं पाए.

Advertisement
X
बाइक से बाबा रामदेव से म‍िलने पहुंचे सदगुरू.
बाइक से बाबा रामदेव से म‍िलने पहुंचे सदगुरू.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सदगुरु को बाबा रामदेव और आचार्य बालकिशन भी नहीं पहचान पाए
  • रामदेव आश्चर्य से बोले-आप तो पहचान में ही नहीं आ रहे

ईशा फाउण्डेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव सुपरबाइक पर सवार होकर हर‍िद्वार में पतंजलि योगपीठ पहुंचे. पतंजलि पहुंचने पर योगगुरु बाबा रामेदव और आचार्य बालकिशन उनको पहचान ही नहीं पाए. जब सामने आकर वह अपनी बाइक‍िंग ड्रेस को उतारने लगे तब योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकिशन आश्चर्यचकित रह गए.

Advertisement

उन्होंने कहा कि वे पहचान में ही नहीं आ रहे हैं. फिर बाबा रामदेव और आचार्य बालकिशन ने उनको चरण स्पर्श कर प्रणाम किया और फूल देकर स्वागत किया.

बाबा रामदेव और सदगुरू.
बाबा रामदेव और सदगुरू.

सद्गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकिशन से भेंट करने पतंजलि योगपीठ पहुंचे थे. पतंजलि विश्विद्यालय के सभागार में हुए कार्यक्रम में उनका सम्मान भी किया गया.

दरअसल, ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव महाराज सोमवार को पतंजलि योगपीठ आए थे मगर उनके आने के अंदाज ने बाबा रामदेव और आचार्य बालकिशन समेत सभी को चकित कर दिया क्योंकि वे एक सुपर बाइक पर सवार होकर पूरे सुरक्षा मानकों को अपनाकर आये थे. इस वजह से उनको पहचानना मुश्किल हो रहा था.

बाबा रामदेव और जग्गी वासुदेव महाराज.
बाबा रामदेव और जग्गी वासुदेव महाराज.

उनके आने पर पर पतंजलि विश्वविद्यालय के सभागार में हुए कार्यक्रम में स्वामी रामदेव जी महाराज ने शॉल देकर सद्गुरु का स्वागत किया.

Advertisement

इनपुट-हर‍िद्वार से मुद‍ित अग्रवाल की र‍िपोर्ट 

 

Advertisement
Advertisement