पिछले दो साल से ज्यादा वक्त से जेल में बंद सहारा प्रमुख सुब्रत राय को एक और झटका लगा है. महाराष्ट्र सरकार ने पुणे में बने सहारा ग्रुप के हिल स्टेशन एंबी वैली को सील कर दिया. बताया जा रहा है कि करीब 4 करोड़ 82 लाख रुपये के बकाए रकम को लेकर तहसीलदार ने ये कार्रवाई की है.
एंबी वैली से सुब्रत राय के खास लगाव
एंबी वैली को 15 बिलियन रुपये की लागत से बनाया गया है. जिस वजह से ये सुर्खियों में भी रहा था. एंबी वैली सहारा चीफ सुब्रत राय के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक है.
एंबी वैली की खासियत
एंबी वैली लोनावाला से 23 किमी की दूरी पर मुंबई-पुणे हाईवे पर है. यहां से पुणे 87 और मुंबई 120 किलोमीटर दूर है. कुल 10,600 एकड़ में एंबी वैली फैली हुई है. वैली के चारों ओर पहाड़ी इलाका है. वैली में लग्जरी बंगलों के अलावा गोल्फ कोर्स, स्पैनिश कॉटेज, इंटरनेशनल स्कूल, प्ले ग्राउंड और फॉर्च्यून फाउंटेन है.
वैली में कई VIP लोगों के ठिकाने
एंबी वैली में कई वीआईपी लोगों के बंगले हैं. जो प्राइवेट जेट रखते हैं. एंबी वैली में वाटर स्पोर्ट्स के अलावा एडवेंचर स्पोर्ट्स के इवेंट्स भी होते हैं. इसके अलावा स्काई डाइविंग जैसी फैसिलिटी भी यहां दी जाती है.