scorecardresearch
 

एशियाड में सायना का ड्रा ठीक | सायना ने रचा इतिहास

राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदकधारी सायना नेहवाल का चीन में ग्वांग्झू में 12 नवंबर से शुरू हो रहे एशियाई खेलों में सेमीफाइनल तक का सफर अच्छा रहेगा, लेकिन अन्य बैडमिंटन खिलाड़ियों को इन खेलों में कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.

Advertisement
X

Advertisement

राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदकधारी सायना नेहवाल का चीन में ग्वांग्झू में 12 नवंबर से शुरू हो रहे एशियाई खेलों में सेमीफाइनल तक का सफर अच्छा रहेगा, लेकिन अन्य बैडमिंटन खिलाड़ियों को इन खेलों में कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.

सायना को सेमीफाइनल में पहली चीनी खिलाड़ी से भिड़ना होगा, लेकिन अन्य भारतीयों को पहले राउंड से ही कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा. राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद को लगता है कि खेलों में यह भारत के लिये अब तक का सबसे कठिन ड्रा है.

विश्व की तीसरे नंबर की खिलाड़ी सायना को दूसरी वरीयता मिली है और उन्हें पहले राउंड में बाई मिली है. इससे वह महिला एकल के दूसरे राउंड में वियतनाम की थि ट्रांग वीयू और मलेशिया की लिडिया चिया के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से भिड़ेंगी.

Advertisement

इस बाधा को पार करने के बाद सायना का सामना क्वार्टर फाइनल में छठी वरीय पुई यिन यिप से हो सकता है. मौजूदा फार्म और फिटनेस को देखते हुए इस भारतीय को इतनी समस्याओं से नहीं जूझना पड़ेगा लेकिन उनकी असली परीक्षा सेमीफाइनल चरण से शुरू होगी जिसमें वह चीन की शिजियन वांग से भिड़ सकती हैं.

सायना इसके बावजूद किसी भी प्रतिद्वंद्वी को हल्के में लेने के मूड में नहीं है क्योंकि वह जानती हैं कि कोर्ट पर चीजें बदलने में समय नहीं लगता. सायना ने कहा, ‘मैं जानती हूं कि हर किसी को यह आसान ड्रा लग रहा है लेकिन मुझे लगता है कि यह इतना आसान नहीं होगा. पिछली बार मैं लिडिया के खिलाफ तीन-चार साल पहले खेली थी और मैं जानती हूं कि उसमें काफी सुधार हुआ है.’{mospagebreak}

अदिती मुतात्कर अगर पहले राउंड में श्रीलंका की तिलिनी जयसिंघे को हराने में सफल रहती हैं तो वह दूसरे राउंड में चौथी वरीय जापान की एरिको हिरोस से भिड़ेंगी. पुरूष एकल में चेतन आनंद और कश्यप का ड्रा काफी कठिन है. अगर दोनों पहले राउंड की बाधा पार कर लेते हैं तो उनका सामना क्रमश: दुनिया के नंबर एक ली चोंग वेई और दूसरे वरीय लिन डान से हो सकता है.

Advertisement

पहले राउंड में चेतन श्रीलंका के निलुका करूणरत्ने से भिड़ेंगे और अगले राउंड में वह थाईलैंड के छठे वरीय बूनसाक पोनसाना से भिड़ सकते हैं. राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी की भी डगर आसान नहीं होगी क्योंकि दूसरे राउंड में उनका सामना चीन की शु चेंग और युनलेई झाओं की जोड़ी से हो सकता है.

ज्वाला और वी डीजू मिश्रित युगल के दूसरे राउंड में मलेशिया के पेंग सून चान और लियू यिंग गोह और कोरिया के बाकचेओल शिन और हुयोजंग ली के बीच मुकाबले के विजेता से हो सकता है.

Advertisement
Advertisement