scorecardresearch
 

भीड़ देखी और फायरिंग शुरू... जब सरेआम गोलीबारी में बार-बार मासूम लोगों ने गंवाई जान

पूरी दुनिया से आए दिन मास शूटिंग की खबरें आती रहती हैं. इससे समझ आता है कि विदेशों में गन कल्चर खूब फल फूल रहा है. भीड़ पर गोलीबारी और फिर आत्महत्या के भी कई मामले आए. यहां हम अमेरिका से लेकर साउथ अफ्रीका तक हुई ऐसी ही कुछ वारदातों के बारे में बता रहे हैं.

Advertisement
X
कई बार हुई मास फायरिंग
कई बार हुई मास फायरिंग

दुनियाभर से और खासकर अमेरिका से पब्लिक प्लेस पर खुलेआम फायरिंग की खबरें आए दिन आती रहती हैं. ये गन कल्चर इस तरह है कि मानो बंदूक उठाकर निकले शख्स में कोई डर ही न हो. पिछले कुछ सालों में भीड़ दिखते ही तड़ातड़ फायरिंग और एक साथ बहुत लोगों की मौत के कई मामले सामने आए. यहां हम ऐसी ही कुछ वारदातों का जिक्र कर रहे हैं जब बहुत मासूम लोग किसी सनकी गनमैन की शिकार हो गए. इनमें से अधिकतर में तो हमलावर के ऐसा करने के पीछे को मोटिव के बारे में ही पता नहीं चल सका है.

Advertisement

स्कूल में गोलीबारी, 6 लोगों को उतारा मौत के घाट

हाल में 28 मार्च को अमेरिका के नैशविले का एक प्राइवेट स्कूल गोलियों की दनदनाहट से गूंज उठा. यह हमला स्कूल की एक एक्स स्टूडेंट 28 साल की ऑड्रे हाले ने किया, जो ट्रांसजेडर महिला थी. ऑड्रे के पास दो असॉल्ट राइफल्स और एक हैंडगन थी, जिससे उसने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर छह लोगों को मौत के घाट उतार दिया. इनमें तीन बच्चे भी शामिल थे. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में ऑड्रे को मौके पर ही मार गिराया. ऑड्रे ने इस हमले को पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया. उसके पास से बकायदा स्कूल के नक्शे भी बरामद किए गए थे. हैरानी की बात है कि यह हमला 2023 में मास शूटिंग की 129वीं घटना थी.

मेयर सहित 18 लोगों को गोलियों से भूना

Advertisement

6 अक्टूबर 2022 को मैक्सिको मे खुलेआम गोलीबारी की घटना सामने आई थी. बंदूकधारियों ने मैक्सिको सिटी हॉल में ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें मेयर सहित 18 लोगों की मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक दोपहर को अचानक बंदूकधारी ग्युरेरो राज्य में सैन मिगुएल तोतोलापन के सिटी हॉल पहुंचे और लोगों पर गोलियां बरसाना शुरू कर दीं. गोलीबारी में मारे गए लोगों में मेयर कॉनराडो मेंडोजा उनके पिता और पूर्व मेयर जुआन मेंडोजा के साथ ही 7 पुलिसकर्मी भी शामिल थे.

अंधाधुंध फायरिंग में 10 की मौत

अमेरिका के कैलिफोर्निया में इसी साल जनवरी में अंधाधुंध फायरिंग का मामला सामने आया था. इस फायरिंग में 16 लोगों को गोली लगी, जिसमें से दस की मौत हो गई और बाकी को गंभीर चोटें आई थीं. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं हमलावर ने खुद को भी गोली मार कर आत्महत्या कर ली. अमेरिका में ये कोई पहली बार नहीं है जब मास शूटिंग की वजह से कई लोगों ने अपनी जान गंवाई हो. कई मौकों पर अमेरिका में इसी तरह कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है.

बर्डडे पार्टी में गोलीबारी

इसी साल 30 जनवरी को साउथ अफ्रीका के पूर्वी केप राज्य में एक बर्थडे पार्टी में गोलीबारी की घटना सामने आई थी। इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, घटना शाम को 5.15 से 5.30 बजे के बीच हुई। दो हमलावर एक घर में घुसे और फायरिंग शुरू कर दी। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।

Advertisement

यूनिवर्सिटी में ताबड़तोड़ फायरिंग

वहीं बीते साल 13 नवंबर को अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया में ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना ने तीन लोगों की जान ले ली थी. इस हमले दो गंभीर रूप से घायल हुए थे. हमलावर को गिरफ्तार भी कर लिया गया था.  यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया में अचानक से एक शख्स ने फायरिंग शुरू कर दी. 

कोलोराडो में फायरिंग में 5 की मौत

अमेरिका के कोलोराडो स्प्रिंग्स शहर के एक नाइट क्लब में 20 नवंबर 2022 को ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई थी, जिसमें कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 18 लोग घायल हो गए थे. पुलिस के मुताबिक पुलिस को रात 11:57 बजे गोलीबारी के बारे में कॉल आई थी, जिसके तुरंत बाद पुलिस टीम क्लब में पहुंची और एक व्यक्ति को संदिग्ध मानते हुए हिरासत में ले लिया था. इस गोलीबारी में संदिग्ध व्यक्ति भी घायल हो गया था.

 

Advertisement
Advertisement