scorecardresearch
 

सलमान खान को लगती हैं ये मो‍हतरमा बहुत ही प्‍यारी

सलमान खान नए कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए मशहूर हैं. उन्होंने अपनी फिल्म 'किक' में नरगिस फाखरी को एक गीत में काम करने का मौका दिया.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

सलमान खान नए कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए मशहूर हैं. उन्होंने अपनी फिल्म 'किक' में नरगिस फाखरी को एक गीत में काम करने का मौका दिया. उन्हें लगता है कि 'प्यारी और जबर्दस्त डांसर' नरगिस को लेकर लोगों की सोच गलत है और वह भी बेबुनियाद है.

Advertisement

सलमान ने कहा, 'नरगिस ने फिल्म के एक गाने में डांस किया है, जो बहुत लाजवाब है. मुझे वह अच्छी लगती हैं. उनकी ऊर्जा जबर्दस्त है और मेरे ख्याल से गाने से उन्हें बहुत फायदा पहुंचेगा.'

मुझे लोगों को दिल में उतारने में वक्त लगता है: सलमान खान

उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि शुरुआत में नरगिस को लेकर इतनी नकारात्मक बातें क्यों थी. मेरे ख्याल से वह एक बहुत प्यारी लड़की, बेहतरीन डांसर और साथ काम करने के लिहाज से बहुत अच्छी इंसान हैं.'

देखिए, सलमान खान की 'किक' का नया पोस्‍टर

साजिद नाडियाडवाला निर्देशित 'किक' 25 जुलाई को रिलीज होगी. फिल्म में सलमान अभिनेत्री जैकलिन फर्नाडीस के साथ इश्क फरमाते नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement