scorecardresearch
 

सलमान खान ने 'प्रेम रतन धन पायो' के लिए नहीं ली फीस!

आज एक तरफ जहां तमाम एक्टर और एक्ट्रेस फिल्में करने के लिए अपनी मोटी फीस को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, वहीं दूसरी तरफ सलमान खान ने सूरज बड़जात्या से अपनी आने वाली फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के लिए कोई फीस चार्ज नहीं की.

Advertisement
X
प्रेम रतन धन पायो का पोस्टर
प्रेम रतन धन पायो का पोस्टर

आज एक तरफ जहां तमाम एक्टर और एक्ट्रेस फिल्में करने के लिए अपनी मोटी फीस को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, वहीं दूसरी तरफ सलमान खान ने सूरज बड़जात्या से अपनी आने वाली फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के लिए कोई फीस चार्ज नहीं की.

Advertisement

हांलांकि फिल्म रिलीज होने पर सलमान प्रॉफिट में से कुछ शेयर लेंगे. इस फिल्म के जरिए लगभग डेढ़ दशक बाद सल्लू मियां और सूरज बड़जात्या साथ काम कर रहे हैं.

एक सूत्र के अनुसार, 'शूटिंग से पहले ही फिल्म के बारे में चर्चा करने के लिए जब सलमान खान और सूरज बड़जात्या ने मीटिंग की थी, तभी सलमान ने साफ कर दिया था कि वो इस फिल्म के लिए फीस नहीं लेंगे बल्कि रिलीज के बाद कुल प्रॉफिट में से आधी हिस्सेदारी लेंगे. वैसे बॉलीवुड में यह ट्रेंड है कि एक्टर्स फिल्म साइन करने पर तो फीस लेते ही हैं, साथ ही प्रॉफिट में से भी शेयर लेते हैं.

हालांकि सबको उम्मीद यही है कि फिल्म बेहतरीन बिजनेस करेगी क्योंकि यह दिवाली पर रिलीज हो रही है और उस दिन बॉक्स ऑफिस पर इसका कोई कम्पटीशन भी नहीं होगा.

Advertisement
Advertisement