स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बनते हुए सल्लू भाई ने और लोगों को भी इसका हिस्सा बनने का न्योता दिया है. सलमान ने टि्वटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है और स्वच्छ भारत अभियान के लिए बधाई दी है. सलमान खान ने ली करिश्मा तन्ना की खबर...
अपने अगले पोस्ट में सलमान ने ट्वीट किया कि वो इस अभियान की शुरुआत कल करजत
से कर चुके हैं और वहां की एक फोटो भी अपलोड की है.
And I nominate Aamir Khan, Azim Premji, Chanda Kochhar, Omar Abdullah, Pradeep Dhoot, Rajat Sharma, Rajinikanth & Vineet Jain.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) October 22, 2014
First, I nominate my fans on Facebook and followers on Twitter. Each one of us can make a difference.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) October 22, 2014
लेकिन सलमान सिर्फ वहीं नहीं थमे. ये मशाल जलाए रखने की जिम्मेदारी के तौर पर उन्होंने टि्वटर पर ही अपने अगले पोस्ट में कुछ और चर्चित हस्तियों को भी नॉमिनेट किया है. इस लिस्ट में रजनीकांत के साथ साथ आमिर खान, अजीम प्रेमजी, चंदा कोचर, उमर अब्दु्ल्ला, प्रदीप धूत, रजत शर्मा और विनीत जैन भी शामिल हैं.