scorecardresearch
 

डायरेक्टर मुर्गदौस को सलमान ने दिया ग्रीन सिग्नल

बॉलीवुड के दबंग तमिल फिल्म 'कत्थी' के हिंदी रीमेक में एक्टिंग करेंगे. जिसे डायरेक्टर ए आर मुर्गदौस डायरेक्ट करेंगे.

Advertisement
X
मीटिंग के दैरान सलमान खान
मीटिंग के दैरान सलमान खान

बॉलीवुड के दबंग तमिल फिल्म 'कत्थी' के हिंदी रीमेक में एक्टिंग करेंगे. जिसे डायरेक्टर ए आर मुर्गदौस डायरेक्ट करेंगे.

Advertisement

खबर है कि 'कत्थी' के हिंदी रीमेक को लेकर मुर्गदौस ने दबंग खान से पिछले साल ही एक मीटिंग की थी. जिसके लिए बॉलीवुड के बजरंगी भाईजान ने परमिशन दे दी है. इस फिल्म को सलमान के बहनोई अतुल अग्निहोत्री प्रोड्यूस करेंगे.

इस फिल्म की पिछली मीटिंग में मुर्गदौस ने सलमान खान को फिल्म के बारे में बताया था और दबंग खान को फिल्म का सब्जेक्ट पसंद भी आया था लेकिन अपने कोर्ट केस की वजह से वह राजी नहीं हुए थे पर अब चुलबुल पांडे ने 'कत्थी' के हिंदी रीमेक के लिए ग्रीन सिग्नल दे दिया है. फिलहाल डायरेक्टर मुर्गदौस अपनी फिल्म 'अकीरा' की शूटिंग में बिजी हैं और दबंग खान 'प्रेम रतन धन पायो' के आखिरी दौर की शूटिंग कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement