scorecardresearch
 

'अब आपको खुलकर EXPOSE करेंगे...' किस मामले में संदीप माहेश्वरी ने विवेक बिंद्रा को दी चुनौती

sandeep maheshwari vs vivek bindra: संदीप माहेश्वरी ने यूट्यूब कम्युनिटी पर एक पोस्ट कर कहा कि उन पर अपना ये वीडियो चैनल से हटाने का दबाव डाला जा रहा है. उनके घर पर कई लोग भी आए हैं. लेकिन वो इसे नहीं हटाएंगे.

Advertisement
X
संदीप माहेश्वरी ने विवेक बिंद्रा को लेकर पोस्ट किया (तस्वीर- इंस्टाग्राम)
संदीप माहेश्वरी ने विवेक बिंद्रा को लेकर पोस्ट किया (तस्वीर- इंस्टाग्राम)

यूट्यूबर और मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी और विवेक बिंद्रा के बीच बीते कई दिनों से कथित स्कैम को लेकर बहस हो रही है. ये सब करीब 9 दिन पहले शुरू हुआ था, जब माहेश्वरी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया. जिसमें वो दो लड़कों से बात करते दिखे. ये कहते हैं कि इनके साथ गलत हुआ है. इन्होंने 'एक बड़े यूट्यूबर' का कोर्स खरीदा था लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. वो 'बिजनेसमैन की जगह सेल्समैन बना रहे हैं.' एक लड़के ने कहा कि उसने कोर्स 50 हजार रुपये में खरीदा है. दूसरे ने कहा कि उसने इसे 35 हजार रुपये में खरीदा.

Advertisement

लड़कों ने कहा कि उन्हें प्रोडक्ट के तौर पर कोर्स आगे और लोगों को बेचने के लिए कहा जाता है. ये एक तरह से मल्टी लेवल मार्केटिंग है. इस पर माहेश्वरी हैरानी जताते हैं और कहते हैं कि ये एक बड़ा स्कैम है. इसे रोका जाना चाहिए. फिर इसके अगले दिन वो यूट्यूब कम्युनिटी पर एक पोस्ट कर कहते हैं कि उन पर अपना ये वीडियो चैनल से हटाने का दबाव डाला जा रहा है. उनके घर पर कई लोग भी आए हैं. लेकिन वो इसे नहीं हटाएंगे. अभी तक लोगों को पता नहीं था कि आखिर वो बड़ा यूट्यूबर कौन है. माहेश्वरी के इस पोस्ट के बाद विवेक बिंद्रा की तरफ से एक पोस्ट किया जाता है. जिसमें वो उन्हें खुली चुनौती देते हैं. 

इसके बाद लोगों को पता चला कि जिस बड़े यूट्यूबर की बात हो रही थी, वो विवेक बिंद्रा हैं. बता दें, विवेक बिंद्रा एक यूट्यूबर के साथ ही बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ और संस्थापक भी हैं. संदीप माहेश्वरी ने विवेक बिंद्रा की चुनौती का जवाब देने के लिए कई पोस्ट किए. अपने एक पोस्ट में वो कहते हैं, 'मेरे प्यारे विवेक, एक तरफ आपने मेरी टीम को लीगल एक्शन की धमकी दी (अभी मैंने आपकी कॉल रिकॉर्डिंग सुनी) और दूसरी तरफ से आपने मेरे घर पर अपने कर्मचारी को भेजा. वो भी एक बार नहीं, बार बार, क्या आपको सच में लगता है कि मैं आप की धमकियों से डरता हूं?'

Advertisement
संदीप महेश्वरी ने विवेक बिंद्रा को लेकर पोस्ट किया (तस्वीर- यूट्यूब)
संदीप माहेश्वरी ने विवेक बिंद्रा को लेकर पोस्ट किया (तस्वीर- यूट्यूब)

वो आगे लिखते हैं, 'डरता वो है जो कुछ गलत करता है. मैं अपने फायदे के लिए नहीं बल्कि सबके फायदे के लिए काम करता हूं. और मरते दम तक करता रहूंगा. आप जैसे लाखों लोग मिल कर भी मुझे नहीं रोक सकते. सारे यूट्यूबर्स (छोटे से छोटे और बड़े से बड़े) अब आपको खुलकर एक्सपोज करेंगे. आपका नाम लेकर आपके 'बड़ा बिजनेस' के बारे में खुलकर बात करेंगे (इसको फ्रीडम ऑफ स्पीच कहते हैं). किस किसको धमकाकर उनका वीडियो डिलीट करवाओगे? एक डिलीट होगा. हजार वीडियो और बनेंगे. पब्लिक को कोई नहीं जीत सकता. फिर चाहे वो कोई सीएम या पीएम ही क्यों न हो. तुम तो चीज ही क्या हो. अब ये पब्लिक बनाम विवेक बिंद्रा है.'

Live TV

Advertisement
Advertisement