पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर शोएब मलिक को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम से बाहर कर दिया गया.
टीम से बाहर होने का कारण उनकी पत्नी टेनिस स्टार सानिया मिर्जा बनी हैं. शोएब मैच से ज्यादा सानिया को तरजीह देने के कारण अभ्यास सत्र से गायब रहे और यही उनके लॉर्ड्स टेस्ट में नहीं चुने जाने का कारण बना.
लॉर्ड्स में मंगलवार से शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में शोएब को जगह इसलिए नहीं दी गई क्योंकि वे पिछले दिनों अभ्यास सत्र से गायब रहे थे. दरअसल, वो सानिया के साथ होने की वजह से अभ्यास सत्र में नहीं पहुंचे थे. पाकिस्तान टीम प्रबंधन ने शोएब मलिक के अभ्यास सत्र में भाग नहीं लेने पर कड़ाई से फैसला लिया और उन्हें अंतिम एकादश से बाहर रखने का फैसला किया था.