शीर्ष वरीय सानिया मिर्जा रेक्सहैम आईटीएफ टूर्नामेंट के एकल वर्ग के फाइनल में स्थानीय प्रबल दावेदार हीथर वाटसन से 2-6, 4-6 से हारकर बाहर हो गयी.
सानिया केवल नौ गेम गंवाकर फाइनल में पहुंची थी, लेकिन चौथी वरीय वाटसन से खिताब गंवा बैठी जो उनसे 121 पायदान पीछे 252 स्थान पर है. इस तरह वह रेक्सहैम में दूसरा खिताब जीतने से महरूम रह गयी. उन्होंने 2004 में खिताब हासिल किया था.
वह और उनकी जोड़ीदार एम्मा लेन ब्रिटेन में 25,000 डालर के टूर्नामेंट की युगल स्पर्धा के फाइनल में भी हार गयी. इस शीर्ष वरीय जोड़ी को टारा मूर और फ्रांसेस्का स्टेफेन्सन की गैर वरीय स्थानीय जोड़ी से 6-2, 3-6, 11-13 से हार का मुंह देखना पड़ा.