भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के घर आज एक बेटे का जन्म हुआ. इसके बाद ट्विटर पर काफी संख्या में फैन्स ने सानिया और शोएब को बधाइयां दी हैं. खास बात ये है कि कई लोगों ने बच्चे के सरनेम को लेकर उत्सुकता जाहिर की है.
शोएब ने अपने ट्विटर हैंडिल पर बेटा होने की जानकारी दी. उन्होंने लिखा- मुझे बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि बेटा हुआ है. सानिया ठीक हैं और हमेशा की तरह मजबूत भी. आपकी बधाइयों और दुआओं के लिये शुक्रिया. हम शुक्रगुजार हैं. #बेबीमिर्जामलिक
बॉलीवुड फिल्ममेकर फराह खान ने सोशल मीडिया पर एक एनिमेटेड तस्वीर शेयर की है जिस पर लिखा है- Baby Mirza Malik is Here. इसी तस्वीर पर लिखा है- मैं खाला बन गई हूं.
फराह ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा- फाइनली लंबे वक्त बाद बहुत अच्छी खबर आ गई. शुभकामनाएं सानिया मिर्जा, शोएब मलिक और दादी-नानी को भी.
Excited to announce: Its a boy, and my girl is doing great and keeping strong as usual #Alhumdulilah. Thank you for the wishes and Duas, we are humbled 🙏🏼 #BabyMirzaMalik 👼🏼
— Shoaib Malik 🇵🇰 (@realshoaibmalik) October 30, 2018
इसके बाद कई लोगों ने ट्वीट किया कि बच्चे के सरनेम में क्या दोनों शब्द होंगे- मिर्जा भी और मलिक भी?
Now decide baby mirzA maliks name and his nationality 😆 PAKISTANI hoga Indian ? yaaa Emirati ? 😕😂 ahaha #BabyMirzaMalik
— Mariam Jamali (@Mariam_Jamali) October 30, 2018
भाषा के मुताबिक, सानिया ने यह भी कहा था कि बच्चे का उपनाम मिर्जा मलिक होगा. उन्होंने कहा था- मैं आपको राज की बात बताती हूं. मेरे पति और मैंने इस बारे में बात की है और हमने तय किया है कि जब भी हमारा बच्चा होगा, उसका सरनेम मिर्जा मलिक होगा.
आपको बता दें कि गर्भवती होने के कारण इस साल टेनिस से दूर रही सानिया ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका इरादा टोक्यो ओलंपिक 2020 में वापसी करने का है.