scorecardresearch
 

शोएब के लिए लकी साबित हुई सानिया

लगता है कि भारतीय टेनिस स्‍टार सानिया मिर्जा से शादी करना शोएब मलिक के लिए खुशकिस्‍मती का पैगाम लेकर आया है. तभी तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा नियुक्त अपीली न्यायाधीश ने यह कहते हुए पूर्व कप्तान शोएब मलिक पर लगा प्रतिबंध हटा दिया कि अब वह बदल चुके हैं.

Advertisement
X

लगता है कि भारतीय टेनिस स्‍टार सानिया मिर्जा से शादी करना शोएब मलिक के लिए खुशकिस्‍मती का पैगाम लेकर आया है. तभी तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा नियुक्त अपीली न्यायाधीश ने यह कहते हुए पूर्व कप्तान शोएब मलिक पर लगा प्रतिबंध हटा दिया कि अब वह बदल चुके हैं. मलिक पर टीम पर ‘नकारात्मक प्रभाव’ डालने का आरोप था.

Advertisement

उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश इरफान कादिर ने यह फैसला राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में सुनवाई के दौरान सुनाया. सुनवाई में मलिक का प्रतिनिधित्व उनके वकील कर रहे थे. न्यायाधीश ने मलिक पर लगे जुर्मान को भी 20 लाख रुपये से घटाकर 10 लाख रुपये कर दिया. कादिर ने संवाददाताओं से कहा, ‘बोर्ड के कानूनी सलाहकार ने मुझे बताया कि पिछले तीन महीने में मलिक के बर्ताव को देखने के बाद उन्हें लगता है कि उसने अपने बर्ताव और रवैये में सुधार किया है.’

उन्होंने कहा, ‘मैंने उनकी अपील स्वीकार करने और प्रतिबंध हटाने का फैसला किया क्योंकि अनुशासनात्मक कार्रवाई का मकसद खिलाड़ियों को उनके कैरियर पर पुनर्विचार करने के लिए सोचने पर तैयार करना था.’ भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के साथ निकाह के बाद दुबई में मौजूद मलिक ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह प्रतिबंध उनके कैरियर पर धब्बा था. मलिक ने कहा, ‘बोर्ड को अपील करने का मेरा मकसद अपने नाम पर लगे धब्बे को हटाना था.’

Advertisement
Advertisement