scorecardresearch
 

'बाजीराव मस्तानी' का शीश महल, 'मुगल-ए-आजम' के बाद अब तक का सबसे महंगा सेट

भव्यता भी भारतीय सिनेमा के जीवन का पर्याय बन चुकी है और अब निर्देशक संजय लीला भंसाली ने खुद अब तक का सबसे महंगा सेट बनाया है.

Advertisement
X
फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' सेट
फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' सेट

भव्यता भी भारतीय सिनेमा के जीवन का पर्याय बन चुकी है और अब निर्देशक संजय लीला भंसाली ने खुद अब तक का सबसे महंगा सेट बनाया है. निर्देशक संजय लीला भंसाली ने एक बार फिर से 'शीश महल' बनाया जो फिल्म 'मुगल-ए-आजम' में नजर आया था और उस समय का सबसे महंगा सेट था.

Advertisement

इस सेट को बनाने में लगभग 35 दिन लगे, जिसे 'सुजीत श्रीराम और सलोनी' ने डि‍जाइन किया है. इस सेट पर जो आइने इस्तेमाल किए गए हैं उन्हें जयपुर से मंगाया गया है और जिसे रचनात्मक पर्यटकों ने खुद चुना हैं.

इस सेट पर लगभग बीस हजार आइनों का उपयोग किया गया है और इस सेट को बनाने के लिए खास तौर पर जयपुर से कारीगर को बुलाया गया था ताकि सेट को वास्तविक रूप दे सके. इतना ही नहीं इस विशाल सेट को बनाने के लिए लगभग 12,500 स्क्वेर फीट जगह का उपयोग किया गया है और सबसे खास बात तो यह है की फ्रेम के एक एंगल 20,000 दर्पण में प्रतिबिंबित करता है.

Advertisement
Advertisement