scorecardresearch
 

रजनीकांत संग संजू बाबा ने ली चाय की चुस्की

चेन्नई में दो सुपरस्टार्स का मिलन कुछ खास अंदाज में हुआ. जब दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत को पता चला कि संजय दत्त चेन्नई में अपनी फिल्म पुलिसगीरी (साउथ की फिल्म सामी का रीमेक) की शूटिंग कर रहे हैं तो उन्होंने उन्हें चाय का इवविटेशन भेज दिया.

Advertisement
X

चेन्नई में दो सुपरस्टार्स का मिलन कुछ खास अंदाज में हुआ. जब दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत को पता चला कि संजय दत्त चेन्नई में अपनी फिल्म पुलिसगीरी (साउथ की फिल्म सामी का रीमेक) की शूटिंग कर रहे हैं तो उन्होंने उन्हें चाय का इवविटेशन भेज दिया.

Advertisement

बेशक संजय ने इस बारे में सोचा भी नहीं था. पुलिसगीरी के डायरेक्टर रवि कुमार रजनीकांत के अच्छे दोस्त भी हैं. चाय की यह महफिल रजनीकांत के घर पर सजी. वैसे भी रजनीकांत सुनील दत्त और उनके परिवार के प्रति काफी सम्मान भाव रखते हैं.

अतीत पर नजर डालें तो संजय दत्त और रजनीकांत खून का कर्ज (1991) में काम कर चुके हैं. अब देखना यह है कि क्या यह जोड़ी स्क्रीन पर भी नजर आएगी?

Advertisement
Advertisement