scorecardresearch
 

इंटरनेट पर वायरल 'साड़ी गर्ल', जो कुछ सेकेंड्स में पकड़ लेती हैं खतरनाक सांप!

यह वायरल गर्ल सोशल मीडिया पर अक्सर साड़ी पहनकर खतरनाक सांप पकड़ती नजर आती है. साड़ी पहनकर वह ऐसे कारनामें कर रही हैं, जो इनके पहनावे को देखकर अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. वह कुछ ही सेकेंड्स में खतरनाक सांप पकड़ लेती हैं.

Advertisement
X
साड़ी पहनकर सांप पकड़ती लड़की (सोशल मीडिया ग्रैब)
साड़ी पहनकर सांप पकड़ती लड़की (सोशल मीडिया ग्रैब)

इंटरनेट पर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ काफी दिलचस्प होते हैं. इतने कि मिलियंस में इनके व्यूज हो जाते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वे नियमित रूप से कुछ न कुछ ऐसा पोस्ट करते हैं, जो वायरल होता रहता है. ऐसी एक 'साड़ी गर्ल' इन दिनों इंटरनेट पर छाई हुई है. 

Advertisement

इस लड़की को 'साड़ी गर्ल' इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि इनकी जितनी भी वायरल वीडियो है, उसमें वह साड़ी पहने हुए नजर आती हैं. यही नहीं साड़ी पहनकर वह ऐसे कारनामें कर रही हैं, जिसका इनके पहनावे को देखकर अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. दरअसल, यह वायरल गर्ल सोशल मीडिया पर अक्सर साड़ी पहनकर खतरनाक सांप पकड़ती नजर आती है. कुछ ही सेकेंड्स में यह खतरनाक सांपों का रेस्क्यू कर लेती हैं.

यूं तो साड़ी गर्ल के कई सारे तरह-तरह के वीडियो डालती रहती हैं. लेकिन इन सब में जो उनके सांप पकड़ने वाले वीडियो होते हैं, वो ज्यादा देखे जा रहे हैं. वीडियो देखकर एक बार कोई भी चौंक जाए. क्योंकि इस लड़की की वीडियो काफी दिलचस्प और रोचक होती है. 

(यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर आधारित है. Aajtak.in इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.) 

साड़ी गर्ल ने जितनी भी सांप के रेस्क्यू की वीडियो डाल रखी है. उसमें साफ देखा जा सकता है कि वह बिना किसी खौफ के मौके पर साड़ी पहने पहुंचती है. वीडियो में सिर्फ सांप पकड़ना ही खास नहीं है, खास ये है कि लड़की साड़ी में काफी ग्लैमरस अंदाज में बिना डरे आराम से सांप पकड़ती है. 

Advertisement

वीडियो में दिखाए जाने वाले सभी सांप काफी खतरनाक दिखाई देते हैं. फिर भी वह कभी कबाड़ के अंदर के नीचे से, तो कभी बेड के नीचे से यानी के घर के ऐसे जगहों से सांप को निकालकर उसका रेस्क्यू करती है, जिसे देखकर कोई भी दंग रह जाए. 

इस साड़ी गर्ल का खतरनाक सांप पकड़ने का यह कारनामा किसी खतरों के खिलाड़ी से कम नहीं है, वो भी साड़ी पहनकर. वह अपने हर वीडियो में पकड़े गए सांप का डिस्क्रिप्शन भी देती हैं. साथ ही सांप के रेस्क्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर डालने का मकसद भी डिस्क्लेमर के साथ पोस्ट पर होता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement