सतीश आप्टे नाम के एक व्यक्ति ने लीजा नाम की एक महिला से शादी की. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि दुनियाभर में रोज लाखों शादियां होती हैं. महाराष्ट्र के ठाणे में रहने वाले सतीश और लीजा की शादी गुरुवार यानी 1 जनवरी 2015 को हुई. साल की पहली तारीख को शादी करने की बात भी इतनी बड़ी नहीं है कि यह सुर्खियों में छा जाए और सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन की तस्वीर वायरल हो जाए.
इस शादी को खास बनाती है खुद सतीश आप्टे और उनकी दुल्हन की उम्र. सुनकर, पढ़कर हैरानी हो सकती है, लेकिन बता दें की सतीश की उम्र 58 साल है जबकि उनकी नई-नवेली दुल्हन ने अभी जवानी की दहलीज पर कदम ही रखा है. लीजा की उम्र 20 साल बताई जा रही है. 1 जनवरी को सोशल मीडिया पर नए साल की बधाइयों के अलावा अगर कुछ वायरल हुआ तो वह इन दोनों की शादी के बाद सेल्फी लेते हुए तस्वीर ही थी.