सुनकर हैरान रह गए न? लेकिन यह बात बिल्कुल सच है. यह वाकया सऊदी अरब के एक नागरिक का है जिसका वजन वाकई 320 किलोग्राम कम हो गया.
सऊदी अरब प्रेस एजेंसी के मुताबिक खालिद अल शायरी नाम के सऊदी नागरिक का वजन था 610 किलोग्राम और वह अपने विशालकाय शरीर के कारण चलने-फिरने के लायक भी नहीं था. डॉक्टरों ने उसका इलाज करने का निश्चय किया और उसे अस्पताल लाने का फैसला किया. लेकिन यह आसान काम नहीं था. घर के दरवाजे इतने बड़े नहीं थे कि वह आसानी से बाहर निकल सके. नतीजतन घर के दरवाजे तोड़ने पड़े. उसके बाद 20 साल के शाहिद को फोर्कलिफ्ट की मदद से उठाकर हेलीकॉप्टर पर रखा गया. वहां से उसे अस्पताल पहुंचाया गया. बाद में उसकी सर्जरी की गई.
डॉक्टर आयद अल कहतानी ने बताया कि खालिद की स्थिति बेहतर है और अब वह कुर्सी पर बैठ सकता है. उसका वजन अब 290 किलोग्राम हो गया है. उसके खाने-पीने पर कंट्रोल किया जा रहा है ताकि उसका वजन और गिरे. खालिद 30 महीने तक अपने बेडरूम में बंद रहा क्योंकि वह चलने-फिरने के लायक नहीं था.
2013 की शुरुआत में सऊदी अरब के बादशाह अब्दुल्ला ने खालिद को रियाद के मेडिकल सिटी में ले जाने का हुक्म जारी किया. लेकिन यह तुरंत संभव नहीं हो सका क्योंकि उसे ले जाने के लिए उस आकार का बेड नहीं था. बाद में वैसा बेड बनवाया गया. लेकिन उसे घर से बाहर लाने में समस्या हुई. इसके लिए घर का एक हिस्सा तोड़ा गया.
ऑपरेशन और छह महीनों के इलाज के बाद उसका वजन 320 किलोग्राम घट गया है. अब इसे और घटाने की कवायद जारी है.