scorecardresearch
 

सऊदी अरब के प्रिंस ने फ्लाइट में 80 बाजों के लिए बुक कराई सीट

बाजों के लिए पासपोर्ट तक जारी होता है. इस पासवर्ड से बहरीन, कुवैत, ओमैन, कतर, सऊदी अरब, पाकिस्तान, मोरक्को और सीरिया में ट्रैवल वैलिड होता है.

Advertisement
X
फ्लाइट में बाज
फ्लाइट में बाज

Advertisement

सोशल मीडिया पर एक ऐसी फोटो वायरल हो गई है जिसमें ढेर सारे बाजों को फ्लाइट की सीटों पर बैठे दिखाया गया है. असल में सऊदी अरब के एक प्रिंस ने 80 बाजों के लिए फ्लाइट में सीट बुक कराईं थी. इसी के बाद किसी ने इस फोटो को शेयर कर दिया.

तस्वीर में बाजों को फ्लाइट के मिड्ल सीटों पर बैठे दिखाया गया है. हालांकि, यह सामने नहीं आया है कि ये फोटो किस एयरलाइन्स की है. बाजों को शांत रखने के लिए उन्हें हूड्स पहनाया गया था.

कई लोगो के लिए भले ही आश्चर्य की बात हो, लेकिन खाड़ी देशों में यह उतना अजीब नहीं है. कुछ देशों में इस तरह के कानून भी हैं कि एयरलाइन्स बाजों को जगह देने से मना नहीं कर सकते.

यूएई (United Arab Emirates) में बाजों के लिए पासपोर्ट तक जारी होता है. इस पासवर्ड से बहरीन, कुवैत, ओमैन, कतर, सऊदी अरब, पाकिस्तान, मोरक्को और सीरिया में ट्रैवल वैलिड होता है. यूएई के मिनिस्ट्री ऑफ क्लाइमेट चेंज एंड एन्वायरमेंट के मुताबिक, पासपोर्ट 3 साल के जारी किया जाता है.

Advertisement

बाज यूएई का नेशनल बर्ड भी है. इसलिए वहां के एयरलाइन्स को बाजों को ले जाने की अनुमति देनी पड़ती है.

Advertisement
Advertisement