scorecardresearch
 

मुफ्त की मिठाई खाने के लिए कपल ने कर ली फर्जी सगाई!

लिवरपुल के रहने वाले हैरी कॉलिन्स और रियान स्मिथ नामक एक प्रेमी जोड़े ने लंदन की मशहूर बिल्डिंग 'द शार्ड' के होटल में नकली सगाई कर डाली. वो भी सिर्फ इसलिए ताकि उन्हें फ्री में मिठाई मिल सके और उनका कमरा मुफ्त में ही अपग्रेड हो जाए.

Advertisement
X
Photo: Twitter/Rhian Smith
Photo: Twitter/Rhian Smith
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लिवरपुल के कपल ने लंदन में की नकली सगाई
  • होटल में मुफ्त की मिठाई खाने के लिए किया ऐसा
  • ट्विटर पर यूजर बोले- ये एक बेहूदा हरकत थी

इंग्लैंड में लिवरपुल के रहने वाले एक प्रेमी जोड़े ने लंदन की फेमस बिल्डिंग 'द शार्ड' के होटल में मुफ्त मिठाई और कमरे को अपग्रेड करवाने के लिए नकली सगाई कर डाली. उन्होंने इसकी कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं.

Advertisement

घटना 3 दिसंबर की है. और इस कपल का नाम हैरी कॉलिन्स और रियान स्मिथ है. रियान ने बताया, ''हमें मुफ्त में अपने रूम को अपग्रेड करवाना था और फ्री की मिठाई भी खानी थी. इसलिए मैंने अपनी मां की अंगूठी लेकर नकली की सगाई कर डाली.' उन्होंने ट्विटर पर फोटो डालकर लिखा, ''हमने अभी-अभी सगाई की है. तो क्या अब हमें एक बड़ा कमरा मिलेगा?''

बता दें, लंदन की फेमस बिल्डिंग 'द शार्ड' में स्थित होटल काफी महंगे होते हैं. इनमें एक दिन के स्टे की कीमत 79 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये से ऊपर होती है. वहीं, यहां खाना भी काफी महंगा होता है. सबसे सस्ती आइटम यहां 19 हजार रुपये की होती है. 

रियान ने बताया कि जैसे ही उन्होंने होटल वालों को बताया कि उन्होंने अभी-अभी एंगेजमेंट की है. वैसे ही उन्होंने एक प्यारा सा चॉकलेट केक जिसपर 'कांग्रेचुलेशन' लिखा था, वो उन्हें मुफ्त में दिया. साथ ही उनके रूम को भी मुफ्त में अपग्रेड कर दिया.

Advertisement
Photo: Twitter/Rhian Smith
Photo: Twitter/Rhian Smith

इसके बाद से रियान का ट्वीट हर जगह वायरल होने लगा. करीब 8 हजार लोगों ने इसे पसंद किया है. साथ ही कई लोग इस पर खूब सारे कमेंट्स भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये भी एक क्वालिटी है.' दूसरे यूजर ने इसे बेहूदा हरकत बताते हुए लिखा, 'ये दोनों पागल हैं जो ऐसी हरकत कर रहे हैं.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'ऐसा करना सही नहीं है.' वहीं, चौथे यूजर ने लिखा, 'इस तरह का चूना लगाना भी एक टैलेंट है. वेरी गुड.'

 

Advertisement
Advertisement