scorecardresearch
 

घोटाला ही घोटाला: 1.80 लाख करोड़ का कोयला घोटाला, संसद में हंगामा

घोटाले पर घोटाला. अब एक और घोटाला सदन में हंगामा मचा रहा है. कोयला घोटाले को लेकर संसद के दोनों सदनों में ऐसा बवाल मचा कि लोकसभा और राज्यसभा दोनों को स्थगित करना पड़ा.

Advertisement
X

घोटाले पर घोटाला, अब एक और घोटाला सदन में हंगामा मचा रहा है. कोयला घोटाले को लेकर संसद के दोनों सदनों में ऐसा बवाल मचा कि लोकसभा और राज्यसभा दोनों को स्थगित करना पड़ा. दरअसल, सीएजी की रिपोर्ट में 1 लाख 80 हज़ार करोड़ का कोयला घोटाला सामने आया है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक साल 2009 और 2010 के बीच कई कोल ब्लॉक बिना टेंडर निकाले औने-पौने दाम में बेच दिए गए.

एक अंग्रेजी अखबार में छपी इस ख़बर का हवाला देते हुए बीजेपी ने प्रश्नकाल स्थगितत करने का नोटिस दिया था. नोटिस मंज़ूर नहीं होने से बीजेपी के सदस्य भड़क उठे. हंगामे की वजह से दोनों  सदनों को 12 बजे तक स्थगित करना पड़ा.

Advertisement
Advertisement