लॉस एंजिलिस की एक संघीय अदालत ने हालीवुड स्टार स्कारलेट जोहान्सन और क्रिस्टीना अगिलेरा समेत कई नामचीन हस्तियों का ईमेल अकाउंट हैक करने वाले एक हैकर को 10 जेल की सजा सुनाई है.
फ्लोरिडा के रहने वाले क्रिस्टोफर चेनी को ईमेल अकांउट हैक करने के लिये अमेरिका की एक जिला अदालत के न्यायाधीश जेम्स ओटेरो ने 10 साल जेल की सजा सुनाई और 66179 डालर जुर्माना भी लगाया. यह नग्न तस्वीर जोहान्सन के तत्कालीन पति रेयान रेनाल्ड्स के लिये थी.
अमेरिकी अटार्नी आंद्रे बिरोट ने कहा, ‘अवैध वायरटैपिंग से चेनी को करीब 48 पीड़ितों के ईमेल तक पहुंच मिल गई और उसने सबसे निजी सूचना को देख लिया.’
इस 35 वर्षीय हैकर ने मनोरंजन उद्योग की 50 नामचीन हस्तियों के अकांउट हैक किया था जिसमें मिला कुनिस भी शामिल हैं. उसे वायरटैपिंग और कंप्यूटर तक अवैध रूप से पहुंच बनाने के आरोपों का दोषी पाया गया है.