scorecardresearch
 

पढ़ाई छोड़ 15 साल का लड़का करने लगा ये काम, आज करोड़ों का मालिक!

एक टीनएजर ने बिजनेस प्लान बनाया और स्कूल छोड़कर उसमें ध्यान देना शुरू कर दिया. उन्होंने तुरंत ही इस बिजेनस में ऐसी महारत हासिल कर ली कि कई बड़ी कंपनियां उसकी क्लाइंट बन गईं. माइक रयान और वैरन जी जैसे कलाकार भी उसके क्लाइंट लिस्ट में शामिल हो गए.

Advertisement
X
15 साल की उम्र में शख्स ने छोड़ दिया था स्कूल (Credit- Chase Chappell/Instagram)
15 साल की उम्र में शख्स ने छोड़ दिया था स्कूल (Credit- Chase Chappell/Instagram)

23 साल के एक लड़के ने स्कूल की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी. लेकिन अब उसने करीब 25 करोड़ रुपए की संपत्ति बना ली है. और अब लैविश जिंदगी जी रहा है. लेकिन उसका कहना है कि पहले वह एक दुबला-पतला और डिमोटिवेटेड लड़का हुआ करता था.

Advertisement

चेस चैपल अमेरिका के टेक्सास के रहनेवाले हैं. स्कूल में अमीर दोस्तों को देखकर उन्हें जलन होती थी. 15 साल की उम्र में ही उन्होंने स्कूल छोड़ दिया. उन्होंने वह समय बिजनेस मैनेजमेंट और आंत्रप्रन्योरशिप एकेडमी में पैसे कमाने की कोशिश में बिताए.

रिपोर्ट के मुताबिक, चेस ने शुरुआत में ही सोशल मीडिया मार्केटिंग को पकड़ लिया. उन्होंने टिकटॉक और फेसबुक पर अलग-अलग कंपनियों के विज्ञापन पब्लिश कराने का काम किया. इनमें कई फेमस ब्रैंड्स जैसे कि 7-इलेवन, पावर क्रंच और माइक रयान और वैरन जी जैसे कलाकारों के भी नाम शामिल हैं.

चेस ने कहा- मैं हमेशा अपनी शर्तों पर जिंदगी जीना चाहता था. मैं हमेशा से महत्वाकांक्षी रहा हूं. जब दूसरे क्लासमेट फायरमैन, पुलिस ऑफिसर या डॉक्टर बनना चाहते थे, तब मैंने कहा था कि मैं वर्ल्ड ट्रैवलर बनना चाहता हूं.

Advertisement

चेस ने आगे बताया- 15 साल की उम्र में ही मैं महीने के करीब 8 लाख रुपए कमा लेता था. मैं तब स्कूल के खिलाफ नहीं था. जब आप इतनी कम उम्र से इतने ज्यादा पैसे कमाने लगते हैं तो यह एक तरह से आपका दिमाग खराब कर देता है. तब आपको यह अहसास होने लगता है कि जब आप अपने प्लान और सही माइंडसेट के साथ चलेंगे तो कितना कुछ मुमकिन हो सकता है.

social media marketing

पढ़ाई पूरी किए बिना ही स्कूल छोड़ देने पर चेस के टीचर्स और उनके दोस्त उन्हें पागल समझते थे. स्कूल छोड़ने के बाद उन्होंने पूरी तरह बिजनेस पर ही ध्यान दिया. और बिना किसी डिस्ट्रैक्शन के वह उसे आगे बढ़ाते गए.

तब ‘इंफ्लूएंसर’ शब्द नया-नया ही आया था. चेस ने तेजी से बढ़ते इस मार्केट को देखा और तुरंत फेसबुक एडवर्ट्स में घुस गए. उन्होंने एक कंपनी भी खोली ली.

चेस का बिजनेस चल पड़ा. तुरंत ही वह एक साल से ज्यादा के लिए बुक हो गए. उनके पास कई ऐसे क्लाइंट्स हैं, जो लंबे समय से उनकी सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं और उनके साथ जुड़े हुए हैं. चेस ने कहा- सोशल मीडिया से लोग अमीर बन सकते हैं, और इसमें कोई संदेह नहीं है.

Advertisement
Advertisement