scorecardresearch
 

लड़की हफ्ते में सिर्फ 20 घंटे करती है काम, महीने की कमाई 8 लाख!

एक लड़की का कहना है कि वह वीडियो बनाती है और हफ्ते में सिर्फ 20 घंटे काम करती है. इस काम के बदले वह महीने के 8 लाख रुपए कमा लेती हैं. लड़की ने बताया कि उन्होंने यह काम पार्ट-टाइम के तौर पर शुरू किया था. लेकिन बाद में फुलटाइम करने के लिए उन्होंने कॉलेज भी छोड़ दिया.

Advertisement
X
30 सेकंड तक के वीडियो पोस्ट के लिए 21 हजार रुपए चार्ज करती हैं मैडी (Credit- tiktok.com/@creativelymadi)
30 सेकंड तक के वीडियो पोस्ट के लिए 21 हजार रुपए चार्ज करती हैं मैडी (Credit- tiktok.com/@creativelymadi)

एक लड़की ने सोशल मीडिया वीडियो बनाने के लिए कॉलेज की पढ़ाई छोड़ने का फैसला कर लिया. अब वह वीडियो बनाकर हर महीने लाखों रुपये की कमाई करती हैं. लड़की ने बताया है कि वह हफ्ते में 20 घंटे वीडियो कंटेंट पर काम करके महीने के करीब 8 लाख रुपए कमा लेती हैं.

Advertisement

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस लड़की का नाम मैडी कोलमैन है. वह अमेरिका के जॉर्जिया की रहनेवाली हैं. उन्होंने बताया- कंटेंट क्रिएटर्स को प्रोडक्ट से जुड़े वीडियोज बनाने के लिए ब्रांड्स पैसे देते हैं, ताकि इन वीडियोज को ब्रांड्स अपने सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिए शेयर सके या फिर विज्ञापन में उसका इस्तेमाल कर सकें.

मैडी ने आगे बताया- यह इंफ्लूएंसिंग से अलग है क्योंकि यहां ब्रांड्स आपके इंफ्लूएंस के लिए आपको पैसे नहीं दे रहे हैं. ब्रांड्स को बस आपके स्किल्स की जरूरत है जो कि एक अच्छी बात है. क्योंकि आपको इस फिल्ड में स्टार्ट के लिए फॉलोअर्स की जरूरत नहीं है.

मैडी ने बताया कि उन्होंने कंटेंट क्रिएटर का काम 8 महीने पहले शुरू किया था. उन्होंने कंटेंट क्रिएशन को लेकर कुछ समय पढ़ाई भी की और फिर वीडियो कंटेंट का पोर्टफोलियो बना लेने की वजह से उनको काम शुरू करने में मदद मिली. मैडी ने इसके बाद चार्ज स्ट्रक्चर बनाया और ट्विटर और टिकटॉक पर खुद की मार्केटिंग करना शुरू कर दिया.

Advertisement

3 हफ्ते बाद ही मैडी को उनका पहला क्लाइंट मिल गया और वह वहां से आगे बढ़ती गईं. दरअसल, टिकटॉक पर लोग मैडी से उनके काम के बारे में जानना चाहते थे, जिसके बाद मैडी ने एक वीडियो शेयर किया. मैडी ने बताया कि शुरुआत में उन्होंने एक्सपीरियंस और पोर्टफोलियो बनाने के लिए कम-बजट में और फ्री कोलैबोरेशन पर भी काम किया.

मैडी ने दावा किया है कि फुल-टाइम कंटेंट क्रिएशन का काम करके उन्होंने पहले महीने में करीब 4 लाख रुपए कमाए थे. मैडी ने बताया कि काम शुरू करने के कुछ ही महीनों बाद वह और उनके पार्टनर ने कॉलेज छोड़ दिया और वह इस काम को फुल-टाइम करने लगे.

मैडी ने कहा कि वह, 15 से 30 सेकंड के पोस्ट के लिए करीब 21 हजार रुपए लेती हैं. और वह महीने में करीब 30 वीडियो बनाती हैं.

हालांकि, मैडी खुद को इंफ्लूएंसर नहीं बतातीं, लेकिन टिकटॉक पर उनका फैनबेस बढ़ता ही जा रहा है. यहां उनके करीब 30 हजार फॉलोअर्स हो गए हैं. मैडी के हर वीडियो पर हजारों व्यूज होते हैं.

Advertisement
Advertisement