सऊदी अरब के एक स्कूल में प्रिंसिपल ने अपने स्टूडेंट की खुशियों के लिए अनोखा फैसला लिया है. स्टूडेंट को हनीमून सेलिब्रेट करने की छुट्टी तो दी ही गई, साथ ही उसकी क्लास की परीक्षा भी टाल दी गई हैं.
'गल्फ न्यूज' में छपी खबर के मुताबिक 16 साल के अली अल किस्सी ने उत्तरी सऊदी अरब के ताबुक में मंगलवार शाम शादी की. इस समारोह में उसके क्लासमेट्स, टीचर, स्कूल के स्टाफ भी रिश्तेदारों सहित शरीक हुए.
स्कूल मैनेजमेंट ने दूल्हे को हनीमून के लिए एक हफ्ते की छुट्टी मंजूर करने के साथ-साथ उसकी क्लास की परीक्षा टाल दी है. दूल्हे ने इस दरियादिली के लिए स्कूल मैनेजमेंट का शुक्रिया अदा किया है.
अली ने कहा कि उसकी शादी में टीचर और क्लासमेट शरीक हुए और उसे जीवन के नए सफर के लिए मुबारकबाद दी.