वैज्ञानिकों ने छोटे आकार का एक नया रोबोट विकसित किया है जो मछलियों के साथ तैर सकता है. वह आपस में कैसे संवाद करती हैं यह सीख सकता है. उनकी दिशा बदल सकने के साथ ही उन्हें एक साथ ला सकता है.
एजेंसी की खबर के मुताबिक, स्विट्जरलैंड के इकोल पॉलिटेक्निक फेडरल डे लौसेन के शोधकर्ताओं ने ऐसा रोबोट विकसित किया है जो जेब्रा मछलियों की दुनिया में पूर्णत: समाहित हो सकता है.
मछली की शेप जैसा है रोबोट
ये रोबोट मछली का प्रतिरूप है. यह रोबोट सात सेंटीमीटर लंबा है. इसका आकार और परिमाण बिलकुल मछली जैसा है.
शोधकर्ताओं ने अध्ययन के लिए जेब्रा मछली को इसलिए चुना क्योंकि एक बेहद स्वस्थ प्रजाति है और इनका समूह बहुत तेजी से दिशा बदलता है और तेजी से इधर से उधर चला जाता है.
इस रोबोट को बनाते समय वैज्ञानिकों ने पशुओं से प्रेरणा ली है. पशुओं के साथ रोबोट के इंटरेक्शन से शोधकर्ताओं को जीव विज्ञान और रोबोटिक्स के बारे में जानने में मदद मिल सकती है.