समुद्री जीवों को लेकर वर्षों से रिसर्च हो रही हैं, इनसे जुड़ी तमाम जानकारियां आए दिन सामने आती हैं. लेकिन अब वैज्ञानिकों को एक ऐसी डॉल्फिन मिली है, जो बाकी से काफी अलग है. उसे देखने के बाद से उनके होश उड़े हुए हैं. मछली में जो चीज देखी गई, ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है. इसकी खोज ग्रीस में हुई है. मछली की जो तस्वीर सामने आई है, उसे देखकर लगता है कि उसके दो अंगूठे हैं. किसी जलीय जीव में इस तरह की विसंगति दिखने का यह पहला उदाहरण माना जा रहा है.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, पेलागोस सिटासियन रिसर्च इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिक और अध्यक्ष अलेक्जेंड्रोस फ्रांत्जिस ने कहा, 'ग्रीस के तटों पर 30 सालों तक फंसी तमाम डॉल्फिन की निगरानी करते हुए और खुले समुद्र में अपने 30 साल के सर्वे और अध्ययन में हमने पहली बार इस आश्चर्यजनक डॉल्फिन को देखा है.' उन्होंने और उनकी टीम के लोगों ने पिछली गर्मियों में आयोनियन सागर में कोरिंथ की खाड़ी में नाव से सर्वेक्षण के दौरान दो अलग-अलग मौकों पर डिजिट-स्पोर्टिंग डॉल्फिन को देखा था.
खाड़ी में रहने वाली 1,300 धारीदार डॉल्फिनों में से ये एक ही ऐसी है, जिसमें शोधकर्ताओं को पूरी तरह बने हुए दो अंगूठे दिखे हैं. ये बाकी मछलियों के बीच तैर रही थी. फ्रांत्जिस ने कहा, 'वो डॉल्फिन अन्य के साथ तैर रही थी, छलांग लगा रही थी, साथ ही खेल रही थी.' जिस डॉल्फिन ने सबको हैरान कर दिया है, उसकी तस्वीर फ्रांत्जिस ने ही ली थी. वैज्ञानिक यह नहीं मानते हैं कि समुद्री जीवों के अंगूठे किसी बीमारी के कारण होते हैं, बल्कि निरंतर अंतर्प्रजनन के कारण आनुवंशिक तौर पर भी हो सकते हैं.
नॉर्थईस्ट ओहियो मेडिकल यूनिवर्सिटी में समुद्री जीवों से संबंधित विषय पढ़ाने वाली एसोसिएट प्रोफेसर लिसा नोएल कूपर ने कहा, "डॉल्फिन में विकृति बाएं और दाएं फ्लिपर्स दोनों में है. इसके पीछे का कारण अनुवांशिक हो सकता है.'