scorecardresearch
 

सुनंदा पुष्‍कर केस: एसडीएम ने कहा, दवा के ओवरडोज का पता लगाए पुलिस

केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्‍नी सुनंदा पुष्‍कर की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है. मामले की जांच कर रहे एसडीएम ने दिल्‍ली पुलिस को आगे की जांच के आदेश दिए हैं. एसडीएम ने पुलिस को कहा है कि वो दवा के ओवरडोज का पता लगाए.

Advertisement
X
सुनंदा पुष्‍कर की अस्थियां विसर्जित करते शशि थरूर और परिजन
सुनंदा पुष्‍कर की अस्थियां विसर्जित करते शशि थरूर और परिजन

केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्‍नी सुनंदा पुष्‍कर की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है. मामले की जांच कर रहे एसडीएम ने दिल्‍ली पुलिस को आगे की जांच के आदेश दिए हैं. एसडीएम ने पुलिस को कहा है कि वो दवा के ओवरडोज का पता लगाए.

Advertisement

सुनंदा की पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दवा के ओवरडोज की वजह से शरीर में जहर बना जिससे मौत हुई. एसडीएम ने पुलिस से कहा है कि वो इस बात की जांच करे कि दवा का ओवरडोज किस तरह जहर बना. रिपोर्ट में सुसाइड की बात की न तो पुष्टि हुई है और न ही इससे इनकार किया गया है.

एसडीएम के आदेश के बाद अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह खुदकुशी है या हादसा. पुलिस को विसरा के सीएफएसएल रिपोर्ट का इंतजार है. यह रिपोर्ट सामने आने के बाद जहर की वजह का पता चल जाएगा.

सुनंदा की मौत मामले में उनके भाई राजेश पुष्‍कर, आशीष दास, शशि थरूर, नलिनी सिंह, नौकर, कर्मचारी और घटनास्‍थल पर पहुंचे डॉक्‍टरों के बयान दर्ज किए गए हैं. सुनंदा के परिवारवालों के मुताबिक थरूर की तरफ से किसी तरह के दहेज की मांग नहीं की गई थी और न ही थरूर पर किसी तरह के आरोप हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement