केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है. मामले की जांच कर रहे एसडीएम ने दिल्ली पुलिस को आगे की जांच के आदेश दिए हैं. एसडीएम ने पुलिस को कहा है कि वो दवा के ओवरडोज का पता लगाए.
सुनंदा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दवा के ओवरडोज की वजह से शरीर में जहर बना जिससे मौत हुई. एसडीएम ने पुलिस से कहा है कि वो इस बात की जांच करे कि दवा का ओवरडोज किस तरह जहर बना. रिपोर्ट में सुसाइड की बात की न तो पुष्टि हुई है और न ही इससे इनकार किया गया है.
एसडीएम के आदेश के बाद अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह खुदकुशी है या हादसा. पुलिस को विसरा के सीएफएसएल रिपोर्ट का इंतजार है. यह रिपोर्ट सामने आने के बाद जहर की वजह का पता चल जाएगा.
सुनंदा की मौत मामले में उनके भाई राजेश पुष्कर, आशीष दास, शशि थरूर, नलिनी सिंह, नौकर, कर्मचारी और घटनास्थल पर पहुंचे डॉक्टरों के बयान दर्ज किए गए हैं. सुनंदा के परिवारवालों के मुताबिक थरूर की तरफ से किसी तरह के दहेज की मांग नहीं की गई थी और न ही थरूर पर किसी तरह के आरोप हैं.