scorecardresearch
 

कानूनी राय लेने को सहमत हुए सेबी और इरडा

सरकार ने सोमवार को कहा कि शेयर बाजार नियामक सेबी और बीमा नियामक इरडा यूलिप मुद्दे पर सेबी द्वारा 14 जीवन बीमा कंपनियों पर यूलिप जारी करने पर प्रतिबंध से पहले की स्थिति बरकरार रखने पर राजी हो गए हैं.

Advertisement
X

सरकार ने सोमवार को कहा कि शेयर बाजार नियामक सेबी और बीमा नियामक इरडा यूलिप मुद्दे पर सेबी द्वारा 14 जीवन बीमा कंपनियों पर यूलिप जारी करने पर प्रतिबंध से पहले की स्थिति बरकरार रखने पर राजी हो गए हैं.

Advertisement

वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने संवाददाताओं को बताया कि जब तक अदालत यह निर्णय नहीं करता कि यूलिप स्कीमों का नियमन कौन कर सकता है, यथास्थिति बरकरार रखी जाएगी. यूलिप एक बीमा उत्पाद है जिसमें प्रीमियम का एक बड़ा हिस्सा शेयरों एवं बांडों में निवेश किया जाता है.

मुखर्जी ने कहा, ‘अस्पष्टता को दूर करने और बाजार में सामान्य कामकाज सुनिश्चित करने के लिए दोनों नियामक संयुक्त रूप से एक उचित अदालत से इस मामले में कानूनी निर्णय राय लेने को सहमत हुए हैं जो दोनों के लिए बाध्यकारी होगा.’ उन्होंने बताया, ‘इस बीच यथास्थिति बरकरार रखने पर सहमति बनी है.’

वित्त मंत्रालय के अधिकारियों, इरडा के चेयरमैन जे. हरि नारायण और सेबी प्रमुख सीबी भावे के बीच कई दौर की वार्ता के बाद मुखर्जी का यह बयान आया. पिछले शुक्रवार को सेबी ने 14 जीवन बीमा कंपनियों को यूनिट लिंक्ड बीमा पालिसियों से धन जुटाने पर पाबंदी लगा दी जिसके एक दिन बाद बीमा नियामक इरडा ने बीमा कंपनियों को सेबी के प्रतिबंध को नजरअंदाज कर कारोबार पहले की तरह जारी रखने को कहा था.

Advertisement

मुखर्जी के इस बयान से पहले शेयर बाजार नियामक सेबी के अध्यक्ष सीबी भावे और बीमा नियामक इरडा के अध्यक्ष जे हरि नारायण ने नयी दिल्ली में वित्त मंत्रलय के अधिकारियों के साथ अलग अलग बैठकें की थीं. भावे और हरि नारायण ने वित्त सचिव अशोक चावला से अलग अलग मुलाकात की थी.

Advertisement
Advertisement