scorecardresearch
 

सारी जमा-पूंजी लगाकर घर खरीदा, 3 साल बाद पता चला ऐसा सीक्रेट कि उड़े मालकिन के होश!

महिला ने तीन साल पहले घर खरीदा था. पिछले हफ्ते उसे ऐसी सच्चाई पता चला कि उसके होश उड़ गए. अब वो घर छोड़ने पर विचार कर रही है. उसने घर का वीडियो शेयर किया है.

Advertisement
X
महिला को घर के अंदर मिला सीक्रेट दरवाजा (फोटो- Julia Henning/Insta)
महिला को घर के अंदर मिला सीक्रेट दरवाजा (फोटो- Julia Henning/Insta)

एक महिला उस वक्त हैरान रह गई जब उसे अपने घर में सीक्रेट दरवाजा (Secret Door) दिखाई दिया. ये दरवाजा एक छोटे से कमरे की ओर जाता था, जहां बिल्कुल अंधेरा था. महिला का कहना है कि ये सब देखकर उसे घर छोड़ने का विचार आया. लेकिन जीवन भर की जमा-पूंजी लगाने के बाद वो इसे छोड़ नहीं सकी. उसने सोशल मीडिया पर पूरा किस्सा शेयर किया है. 

Advertisement

डेली मेल की खबर के मुताबिक, महिला का नाम जूलिया हेन्निंग है. वो अमेरिका के कैलिफोर्निया की रहने वाली हैं. तीन साल पहले उन्होंने एक घर खरीदा था. कुछ समय पहले तक सब ठीक था. मगर हाल ही में जूलिया को घर के पिछले हिस्से में एक ट्रैपडोर (Trapdoor) दिखा. 

ये ट्रैपडोर एक सीक्रेट कमरे (Secret Room) की ओर ले जाता था. जूलिया को दोहरा झटका लगा. पहले तो उन्हें सीक्रेट दरवाजा दिखा फिर एक कमरा भी मिला. उन्होंने बताया कि सफाई के दौरान अलमारी के पीछे एक होल नजर आया. जब उसे करीब से देखा तो वो ट्रैपडोर निकला. उसे खोलने के बाद तो जूलिया के होश ही उड़ गए. क्योंकि, पीछे एक कमरा भी था. इस कमरे की सीढ़ियां बेसमेंट में जा रही थीं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Julia Henning (@iamjuliahenning)

इन सबके बारे में जूलिया को कोई भी जानकारी नहीं थी. घर खरीदते समय डीलर ने उन्हें इस बारे में कुछ नहीं बताया था. इस कमरे की दीवार पर जूलिया को दो नाम (जोए और जॉन) लिखे नजर आए. साथ में एक सिंबल भी था, जिसका मतलब उनको समझ नहीं आया. जूलिया को एक जार भी मिला, जिसमें बच्चों के कुछ सामान भरे थे. 

Advertisement

उन्होंने ये पूरा मामला अपने कैमरे में रिकॉर्ड किया और लोगों को बताया कि कैसे घर में सीक्रेट दरवाजा और कमरा है. वीडियो पर कमेंट्स कर कई लोगों ने जूलिया को घर छोड़ने की सलाह दी. कुछ लोगों ने पूर्व मालिक से पूछने की बात कही. हालांकि, जूलिया अभी वहीं रह रही हैं.  

 

Advertisement
Advertisement