ब्रिटेन के कोड को तोड़ने वाले शीर्ष अधिकारी एक मृत कबूतर के पांव पर पाए गए गुप्त कोड को पढ़ने के लिए काफी मशक्कत कर रहे हैं. इसमें द्वितीय विश्वयुद्ध से जुड़ा संदेश शामिल है.
कबूतर के अवशेष एक चिमनी में पाए गए और खुफिया एजेंसी जीसीएचक्यू में विशेषज्ञ उस संदेश को पढ़ने के लिए संघषर्रत हैं क्योंकि उन्हें यह संदेश कुछ हफ्ते पहले सौंपा गया था.
'बीबीसी न्यूज' की रिपोर्ट के अनुसार एजेंसी ने कहा कि बिना और सूचना के इसे डिकोड करना असंभव हो सकता है. उसमें से कुछ आम जनता से आ सकता है.