scorecardresearch
 

भारत आने से पहले सीमा को Training दी गई? पहले पति गुलाम हैदर का चौंकाने वाला बयान

सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर ने उसे लेकर चौंकाने वाली बातें कही हैं. उसने कहा है कि ऐसा सकता है कि सीमा को किसी ने ट्रेनिंग दी हो. उसने कहा कि वो सीमा की भाषा सुकर हैरान है.

Advertisement
X
गुलाम हैदर ने सीमा की भाषा पर हैरानी जताई (तस्वीर- सोशल मीडिया)
गुलाम हैदर ने सीमा की भाषा पर हैरानी जताई (तस्वीर- सोशल मीडिया)

सीमा हैदर को लेकर आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं. ये पाकिस्तानी महिला गैर कानूनी तरीके से अपने चार बच्चों के साथ भारत आई थी. इसे सचिन मीणा नामक शख्स की मदद से यहां लाया गया. दोनों ने दावा किया कि इन्हें ऑनलाइन गेम पबजी खेलते वक्त प्यार हो गया था. इन्होंने नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी करने का दावा भी किया है. यूपी एटीएस ने सीमा से पूछताछ की. ऐसा शक है कि सीमा आईएसआई की एजेंट हो सकती है. उसे लेकर तमाम तरह के सवाल बने हुए हैं.

Advertisement

सीमा खुद को 5वीं पास बताती है लेकिन अंग्रेजी अच्छे से बोल लेती है. उसे ऑनलाइन गेम से लेकर फोन से जुड़ी बारीकियां तक पता हैं. वो पाकिस्तान से शारजाह के रास्ते नेपाल और फिर भारत आई, वो भी चार बच्चों को लेकर. उसने नेपाल-भारत बॉर्डर पर सुरक्षा अधिकारियों को चकमा दे दिया. अब उसे लेकर एक और बड़ी बात सामने आई है. सीमा के पहले पति गुलाम हैदर ने कहा है कि हो सकता है कि सीमा को ट्रेनिंग दी गई हो. उसने एक न्यूज चैनल को दिए एक इंटरव्यू में ये बात कही है. 

गुलाम हैदर ने हैरानी जताई

गुलाम हैदर ने कहा कि वो सीमा की भाषा सुनकर हैरान है. उसने कहा, 'ये तो नहीं पता कि उसने सीखा या किसी ने उसे ट्रेन्ड दिया. ये तो मैं नहीं कह सकता. क्योंकि वो मेरा साथ नहीं थी, वो घर पर थी.' जब गुलाम से पूछा गया कि क्या ऐसा संभव है कि सीमा को किसी ने ट्रेनिंग दी हो? तो इस पर उसने कहा, 'ऐसा मुमकिन है. शायद. अभी वो तेज दिखाई दे रही है. शातिर दिमाग है. लेकिन पहले ऐसी नहीं थी.'

Advertisement

जांच करने की बात भी कही

उससे पूछा गया कि क्या वो सीमा का ऐसा रूप देखकर हैरान है? तो उसने कहा, 'ये तो चौंकाने वाली बात है. मैं खुद हैरान हूं. इतना ट्रेन्ड हुई, कहां गई, एक औरत चार बच्चों को लेकर दुबई से नेपाल, नेपाल के काठमांडू. इसके पीछे किसी न किसी का तो हाथ है, हमें ऐसा ही लग रहा है. हो सकता है कि कोई न कोई है.' पता नहीं वो पुलिस कस्टडी में क्या बोल रही है. मैं बस इस चीज का शुक्रगुजार हूं कि हमारी बात को आगे तक बढ़ाया जा रहा है.' उसने आगे कहा, 'बिलकुल जांच होनी चाहिए. जो बात सामने आईं, क्या मकसद है. जो मसला कानूनी है, तो सजा दी जाए. कुछ नहीं है तो उसे पाकिस्तान भेजा जाए.' 

सीमा हैदर और सचिन का सच जानकर चौंक गए अधिकारी

Advertisement
Advertisement