scorecardresearch
 

सचिन, एजाज और... सीमा हैदर का जुड़ा कई लड़कों से नाम, इस पर क्या बोले पहले पति गुलाम हैदर?

सीमा हैदर का नाम सचिन के अलावा अब दूसरे कई पुरुषों से भी जुड़ रहा है. ऐसे तमाम वीडियो सामने आए हैं. इस मामले में गुलाम हैदर ने एक अपील की है.

Advertisement
X
सीमा के लिए गुलाम ने की अपील (तस्वीर- सोशल मीडिया)
सीमा के लिए गुलाम ने की अपील (तस्वीर- सोशल मीडिया)

पाकिस्तान से अपने चार बच्चों को लेकर भारत आई सीमा हैदर ने तमाम दावे किए हैं. उसका कहना है कि उसे और सचिन मीणा नामक शख्स को पबजी गेम खेलते वक्त प्यार हो गया था. दोनों ने नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी कर ली. अब सीमा ग्रेटर नोएडा में सचिन के साथ उसके घर पर रह रही है. उसका कहना है कि वो गुलाम हैदर को अपना पति नहीं मानती, अब सचिन ही उसका पति है.

Advertisement

इन सबके बीच पाकिस्तान के तमाम यूट्यूबर्स कई लोगों के इंटरव्यू ले रहे हैं. इसमें कोई खुद को सीमा की सहेली बता रहा है, तो कोई बॉयफ्रेंड बता रहा है. सीमा का नाम एजाज नामक शख्स के साथ भी जुड़ा. फिर एक अन्य शख्स का इंटरव्यू भी वायरल हुआ, जिसमें वो बोलता है कि सीमा उसकी गर्लफ्रेंड थी. इस शख्स ने चार अन्य पुरुषों के भी नाम बताए. ऐसे में सचिन के अलावा सीमा के साथ दूसरे पुरुषों का लगातार नाम जुड़ रहा है.

हाथ जोड़कर लोगों से की अपील

इस मामले में सीमा के पहले पति गुलाम हैदर ने एक अपील की है. उसने एक इंटरव्यू में कहा, 'इन्हें मैं कभी नहीं छोड़ूंगा. ये फेमस होने और लाइक्स के लिए झूठ बोल रहे हैं. किसी की इज्जत को उछाला न जाए. मैं हाथ जोड़कर अपील करता हूं कि ऐसी बातें न करें. किसी के दिल को ठेस न पहुंचाएं. वो (सीमा) मेरी गैरत, मेरी इज्जत है. आप हर बात को मजाक समझ रहे हो. आप भी बहन, बेटी, मां वाले होंगे. वो कैसी भी है, किस हाल में है, वो मेरी बीवी है. मैं हाथ जोड़कर अपील कर रहा हूं. ये बातें मजाक में मत लो. अगर कल को आपके साथ ऐसा हो जाए, तो आपके दिलों पर क्या गुजरेगी.'

Advertisement

सीमा हैदर पर उठा रहे गंभीर सवाल, देखें

Advertisement
Advertisement