scorecardresearch
 

17 की उम्र में शादी, गुलाम हैदर की दूसरी पत्नी... सीमा ने खोले पहले पति के राज

सीमा का कहना है कि वो अब सचिन को ही अपना पति मानती है. दोनों ने शादी कर ली है. सीमा ने कहा कि वो हिंदू धर्म का पालन करेगी. उसने बच्चों के नाम बदल दिए हैं.

Advertisement
X
सीमा ने पहले पति को लेकर खुलासे किए (तस्वीर- फाइल फोटो)
सीमा ने पहले पति को लेकर खुलासे किए (तस्वीर- फाइल फोटो)

पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ भागकर भारत आई सीमा हैदर वापस अपने मुल्क नहीं जाना चाहती. उसका कहना है कि वो सचिन के साथ ही रहेगी. सचिन और सीमा का कहना है कि पबजी खेलते वक्त दोनों एक दूसरे से प्यार कर बैठे. दोनों ने पहले फोन पर बात करना शुरू किया और वीडियो कॉल करने लगे. सीमा के भारत आने के बाद उसके सऊदी अरब में रह रहे पहले पति गुलाम हैदर की तरफ से भी एक वीडियो जारी किया गया है. जिसमें उसने कहा कि वो अपने बच्चे वापस चाहता है.

Advertisement

हालांकि सीमा का कहना है कि वो अब सचिन को ही अपना पति मानती है. दोनों ने शादी कर ली है. सीमा ने कहा कि वो हिंदू धर्म का पालन करेगी. उसने बच्चों के नाम बदल दिए हैं. उसने हैदर को अपना पति मानने से साफ इनकार कर दिया है. साथ ही उस पर कई आरोप लगाए. सीमा ने कहा कि वो हैदर को अपना पति नहीं मानती. क्योंकि वो पहले से सही नहीं था. वो हर बात से इनकार कर रहा है. 

उसने कहा कि अगर वो पाकिस्तान गई भी तो हैदर के पास नहीं जाएगी. पहले तो बचेगी ही नहीं, दो दिन भी जिंदा रही, तो हैदर के पास नहीं जाएगी. उसने कहा कि मैं सचिन की पत्नी हूं. मुझे विश्वास है कि मैं यहीं मरूंगी. अगर फिर भी कानून ने मुझे भेज दिया, तो विश्वास है कि वहां के लोग जिल्लत की मौत देंगे. उसने आगे कहा कि अगर यहां के कानून को शक है तो मुझे ताउम्र जेल में डाल दिया जाए, ये मंजूर है, लेकिन वापस न भेजा जाए. 

Advertisement

हैदर की पहली शादी के खोले राज

सीमा ने कहा कि हैदर जितना अच्छा दिखने की कोशिश कर रहा है, उतना अच्छा न तो है और न ही था. पिता की मौत के बाद कोई साथ नहीं है. उसने कहा कि सारी जिंदगी पड़ी थी. हैदर के पहली पत्नी से दो बच्चे हैं. जिनके बारे में वो पूछता तक नहीं. उसने पहली पत्नी से तलाक लिया था. वो आगे से बच्चे दे रही थी कि मैं नहीं पालूंगी तुम पालो, फिर भी हैदर ने बच्चे नहीं लिए. उसकी पहली पत्नी भी दूसरी शादी कर चुकी है. तो अब वो मुझसे मेरे बच्चे क्यों मांग रहा है. उसने ये भी कहा कि जब वो 17 साल की थी, तभी उसकी हैदर के साथ शादी हो गई थी. दोनों के बीच झगड़े हुआ करते थे. 

2014 में हुई थी गुलाम हैदर से शादी

गुलाम हैदर का कहना है कि सीमा और उसने भागकर शादी की थी. दोनों की लव मैरिज 2014 में हुई थी. इसके बाद दोनों कराची में रहने लगे. वो 2019 में सऊदी अरब चला गया. इसके बाद 2020 में पबजी खेलने के दौरान सीमा सचिन के संपर्क में आई. मार्च, 2023 में सीमा और सचिन ने नेपाल में मुलाकात की. फिर सीमा यूएई के शारजाह पहुंची और वहां से काठमांडू आई. सचिन और सीमा ने नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी करने का दावा किया है. इन्हें अवैध रूप में भारत में घुसने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. लेकिन बाद में जमानत दे दी गई.

Advertisement

सीमा हैदर का दस्तावेज आया सामने, हुआ ये खुलासा

Advertisement
Advertisement