scorecardresearch
 

'तेरी मेरी इक जिंदड़ी...', पाकिस्तान से आईं सीमा हैदर और सचिन के 5 रोमांटिक VIDEO

सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी की चर्चा न केवल भारत बल्कि पाकिस्तान में भी खूब हो रही है. इस कपल ने एक दूसरे के प्रति प्यार जाहिर करते हुए कई वीडियो भी बनाए हैं.

Advertisement
X
सीमा हैदर और सचिन के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं (तस्वीर- प्रतिकात्मक)
सीमा हैदर और सचिन के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं (तस्वीर- प्रतिकात्मक)

पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ सीमा हैदर नाम की महिला भागकर भारत आई थी. पूरे देश में उसे लेकर चर्चा हो रही है. वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में तो बवाल देखने को मिल रहा है. लोग सीमा पर खूब भड़के हुए हैं. तो वहीं सोशल मीडिया पर सीमा और सचिन की प्रेम कहानी छाई हुई है. दरअसल सीमा और सचिन पबजी गेम खेलते वक्त आपस में प्यार कर बैठे. अपने प्रेमी से मिलने के लिए सीमा अपने देश की सीमा पार करके भारत आ गईं.

Advertisement

सोशल मीडिया पर लोग दोनों की प्रेम कहानी की तुलना 'गदर' फिल्म से भी कर रहे हैं. इस बीच इन दोनों के कई रील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिनमें सीमा और सचिन को एक दूसरे के प्रति प्यार का इजहार करते देखा जा सकता है. एक वीडियो में सीमा गदर फिल्म का गाना गाती दिख रही हैं. वो लिरिक्स गुनगुनाते हुए बोलती है, 'मैं दौड़ी आऊंगी तू बस एक आवाज लगाना, ओ घर आजा परदेसी, के तेरी मेरी एक जिंदड़ी.'

एक अन्य वीडियो में सचिन उसके बाल बनाते दिख रहा है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में 'पलकें झुकी हैं, सांसे रुकी हैं' गाने बज रहा है. इसमें सीमा लाल रंग की ड्रेस में नजर आ रही है.

सीमा के ससुर मीर जान जखरानी का कहना है कि सीमा ने घर बेचकर सारा सामान किराए के मकान में शिफ्ट कर दिया. उसके पति ने सऊदी से जो 7 लाख रुपये भेजे थे, सीमा वो सारा पैसा और 7 तोला सोना लेकर भागी है. उन्होंने सीमा और बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है. सीमा ने सचिन से मिलने के लिए नेपाल का टूरिस्ट वीजा लिया था. वो शारजाह के रास्ते काठमांडू पहुंची और यहां से बस पकड़कर भारत आ गई. वो यूट्यूब पर वीडियो देखकर कराची से भारत आई है. उसे गैर कानूनी तरीके से भारत में दाखिल होने पर गिरफ्तार भी किया गया था. लेकिन बाद में जमानत दे दी गई. 

वहीं तीसरे वीडियो में सीमा को सचिन के साथ देखा जा सकता है. उसने अपनी मांग में सिंदूर भी लगाया हुआ है.

Advertisement

दोनों का एक और वीडियो सामने आया है. इसमें सीमा सचिन को अपने हाथ से पानी पिलाती दिख रही है. बाद में सचिन भी उसे पानी पिलाता है. फिर सीमा जोर जोर से हंसने लगती है. वीडियो में वो साड़ी पहने दिखाई दे रही है.

कपल के इस वीडियो में सचिन को सीमा की मांग में सिंदूर भरते देखा जा सकता है. इसमें बैकग्राउंड में गाना बज रहा है- 'तेरा सिंदूर है, मेरा सिंगार है.'

बता दें, सीमा हैदर के पति सऊदी अरब में काम करते हैं. जब उन्हें अपनी पत्नी और बच्चों के पाकिस्तान से भारत जाने की खबर मिली, तो उन्होंने एक वीडियो जारी किया. उन्होंने हाथ जोड़ते हुए कहा कि वो अपने बच्चे वापस चाहते हैं. सीमा के पति गुलाम हैदर जखरानी बीते तीन साल से सऊदी अरब में हैं. उन्होंने दावा किया कि सीमा ने उनसे लव मैरिज की थी.  उन्होंने कहा कि सीमा ने घर बेच दिया है. वो बच्चों और सारे जेवर को लेकर भारत आ गई. वो पबजी गेम खेलकर बहक गई है. उसे वापस पाकिस्तान भेज दिया जाना चाहिए.

Advertisement

पाकिस्तान का खजाना ऐसे हुआ खाक

Advertisement
Advertisement