scorecardresearch
 

बच्चे घर पर छोड़े, नेपाल के होटल में बिताए 7 दिन, सचिन के लिए सीमा हैदर ने परिवार से कौन सा झूठ बोला?

सीमा और सचिन ने दावा किया है कि दोनों ने नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी की है. सीमा ने कहा कि अब वो सचिन को ही अपना पति मानती है. उसने सचिन से मिलने के लिए परिवार से झूठ भी बोला था.

Advertisement
X
सीमा और सचिन नेपाल के होटल में रहे थे (तस्वीर- सोशल मीडिया)
सीमा और सचिन नेपाल के होटल में रहे थे (तस्वीर- सोशल मीडिया)

सीमा और सचिन की कहानी परवान चढ़ चुकी है. भारत से लेकर पाकिस्तान तक बस इसी की चर्चा है. इन दोनों का कहना है कि इन्हें ऑनलाइन गेम पबजी खेलते वक्त प्यार हो गया था. इसके बाद इन्होंने नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी की. सीमा पाकिस्तान से शारजाह के रास्ते पहले नेपाल आई और फिर भारत में गैर कानूनी तरीके से प्रवेश किया. वो अपने साथ चार बच्चे भी लेकर आई है. जबकि उसका पहला पति सऊदी अरब में ही है.

Advertisement

बच्चों को छोड़कर अकेली नेपाल आई थी सीमा

सीमा ने आजतक के शम्स ताहिर खान के साथ खास बातचीत की. इसमें उसने कहा कि एयरपोर्ट पहुंचने के बाद नेपाल में उसने सचिन से शादी की. वहां 7 दिन तक होटल में रुके थे. साथ ही उसने बताया कि सचिन के लिए उसने परिवार से कौन सा झूठ बोला था. वीडियो में सीमा कहती है, 'बच्चे अकेले थे, मैंने काठमांडू में रहने के लिए 7 दिन की टिकट कराई थी. इस दौरान बच्चों से भी बात करती थी.' सीमा ने कहा कि वो सचिन को हटाकर वीडियो कॉल पर सबसे बात करती थी. बहन को बोलकर आई थी कि घूमने जा रही हूं. घर वालों को लगा कि मैं लाहौर में हूं.

 

सीमा ने आगे बताया कि एक टैक्सी ड्राइवर की मदद से पशुपतिनाथ मंदिर गए थे. फोन तोड़ दिया है, इसलिए उसका नंबर नहीं है. तब शाम के वक्त शादी की. वो मंदिर बहुत बड़ा है. 

Advertisement

सीमा के पहले पति का भी एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वो बोलता है कि सीमा और उसने 2014 में भागकर शादी की थी. इसके बाद दोनों कराची में रहने लगे. उसने कहा कि वो 2019 में कराची आ गया था, और तब से यहीं है. गुलाम ने अपील करते हुए कहा कि वो अपने बच्चे वापस चाहता है. दूसरी तरफ सीमा के ससुर का कहना है कि सीमा 7 लाख रुपये और 7 तोला सोना लेकर भागी है. 

12 लाख रुपये में बेचा घर

इससे पहले सीमा की तरफ से कहा गया था कि पाकिस्तान में उसने अपना घर 12 लाख रुपये में बेचा था. इसमें से 6 लाख रुपये उसने ट्रैवल में खर्च कर दिए. सीमा ने कहा कि उसका पति जो पैसा सऊदी अरब से बच्चों के लिए भेजता था, उसी से उसने घर खरीदा था. वो उसका खुद का घर था. उसने कहा कि पहले वो पाकिस्तान से शारजाह गई थी और फिर इसके बाद नेपाल आई. यहां काठमांडू से उसने भारत में प्रवेश किया. इस दौरान सचिन पूरी मदद कर रहा था. यहां भारत में गैर कानूनी तरीके से प्रवेश करने के आरोप में पुलिस ने उसे और सचिन को गिरफ्तार कर लिया था. बाद में दोनों को जमानत दे दी गई.

Advertisement

बच्चों के नाम भी बदल लिए

सीमा ने कहा कि अब वो हिंदू धर्म का ही पालन करेगी. उसने अपने बच्चों के नाम भी बदल लिए हैं. साथ ही साड़ी पहन रही है. उसने मांग में सिंदूर भी लगाया. सीमा ने सचिन के साथ तमाम रील बनाए हैं, जो उसने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. एक वीडियो उसने शुक्रवार सुबह भी शेयर किया. इसमें उसने खुद को जासूस बताए जाने और एजाज नामक शख्स के साथ नाम जुड़ने पर नाराजगी जताई है.

सीमा हैदर का दस्तावेज आया सामने, हुआ ये खुलासा

Advertisement
Advertisement