scorecardresearch
 

'बच्चे सोते थे, हम गेम खेलते थे...' सीमा हैदर ने बताया कैसे हुआ सचिन से प्यार?

सीमा हैदर ने बताया है कि उसके चार बच्चे हैं, बावजूद इसके वो सचिन के साथ गेम खेलने के लिए कैसे समय निकाला करती थी. उसने ये भी बताया कि कैसे नेपाल से भारत आई थी.

Advertisement
X
सचिन के लिए पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर काफी चर्चा में हैं (फाइल फोटो)
सचिन के लिए पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर काफी चर्चा में हैं (फाइल फोटो)

सीमा हैदर पाकिस्तान से भागकर भारत आ गई है और साथ में अपने चार बच्चे भी लेकर आई है. यहां वो ग्रेटर नोएडा में सचिन नाम के शख्स के साथ उसके घर पर रह रही है. दोनों की पबजी वाली प्रेम कहानी की चर्चा भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में हो रही है. इनका कहना है कि इन्हें ऑनलाइन गेम पबजी खेलते वक्त प्यार हो गया था. पहले दोनों गेम खेला करते थे, फिर फोन पर बात करने लगे और बाद में वीडियो कॉल करने लगे. सीमा का कहना है कि सचिन उसे भारत दिखाया करता था और वो उसे पाकिस्तान दिखाती थी.

Advertisement

बताया कैसे नेपाल से आई

इनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सीमा बताती है कि उसे सचिन से कैसे प्यार हुआ. पहले उससे पूछा जाता है कि भारत आने की तैयारी किस तरह से कर रही थी? इस पर सीमा ने कहा,  'मैं इनके संपर्क में थी. गाड़ी वाले से, बस वाले से भी इन्होंने ही बात की थी, कि मेरी पत्नी और बच्चे आ रहे हैं. तो वहां उतार देना. पोखरा से बैठी थी. टिकट काटते वक्त आधार कार्ड मांग रहे थे. जो हमारे पास नहीं था. तो इन्होंने ही बात की, कि मेरी पत्नी है और बच्चों के साथ यहां आ रही है. बच्चे बीमार हो गए हैं. मुझे काम से छुट्टी नहीं मिली है.'

 

देर रात तक खेलते थे गेम- सीमा

इसके बाद सीमा से पूछा गया कि कितनी देर गेम खेला करते थे, आपके 4 बच्चे हैं, तो कैसे समय निकाल पाती थी? इसके जवाब में सीमा ने कहा, 'मेरे बच्चों के पास अपने अलग अलग फोन होते थे. ये कार्टून चलाते थे और हम अकसर रात में ही खेला करते थे. आधी आधी रात तक. दिन में कम और रात को ज्यादा. बच्चे सो जाते थे, फिर हम गेम खेला करते थे. देर तक, 12, 1 या 2 बजे तक. '

Advertisement

पहले पति ने क्या कहा?

बता दें, सीमा पाकिस्तान से शारजाह के रास्ते भारत आई है. उसे और सचिन को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था. जिसके बाद दोनों को जमानत दे दी गई. फिर सीमा के पहले पति गुलाम हैदर का वीडियो सामने आया. जो सऊदी अरब में रह रहा है. उसने कहा कि उसके साथ सीमा ने 2014 में भागकर शादी की थी. फिर 2019 में वो सऊदी अरब चला गया. वहीं से पैसे भेजा करता था. वहीं सीमा को पाकिस्तान के अपने घर को बेचकर जो पैसा मिला, उसे उसने ट्रैवल पर खर्च कर दिया.  सीमा हैदर का दस्तावेज आया सामने, हुआ ये खुलासा

Advertisement
Advertisement