भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग बुधवार को इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू स्ट्रास और श्रीलंकाई बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान को पछाड़कर लगातार दूसरे साल ‘विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2009’ बन गये.
वर्ष 2004 से शुरू हुये इस पुरस्कार को आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग, शेन वार्न, एंड्रयू फ्लिंटाफ जैसे दिग्गज खिलाड़ी जीत चुके हैं. ‘क्रिकइंफो’ की खबर के मुताबिक, 31 वर्षीय सहवाग को ‘टेस्ट और एकदिवसीय में सबसे तेज रन बनाने वाला विशेषज्ञ बल्लेबाज’ मानते हुये लगातार दूसरे साल इस सम्मान के लिये चुना गया.
‘विजडन मैगजीन’ ने सहवाग के अलावा इंग्लैंड के विकेटकीपर मैट प्रायर, स्पिनर ग्रीम स्वान, बल्लेबाज ग्राहम ओनियंस, तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड और आस्ट्रेलियाई उपकप्तान माइकल क्लार्क को ‘साल के पांच सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर’ के लिये चुना. सहवाग ने पिछले साल टेस्ट में 108.9 के स्ट्राइक रेट और 70 के औसत से जबकि वनडे में 136.5 के स्ट्राइक रेट तथा 45 के औसत से रन बनाये हैं.