scorecardresearch
 

सहवाग ने दिलाई डेयरडेविल्स को धमाकेदार जीत

राजस्थान रायल्स ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ छह विकेट पर 141 रन बनाये.

Advertisement
X

धूमधड़ाका करने के लिये जगजाहिर वीरेंद्र सहवाग के बल्ले से निकले वज्रपाती शाट ने राजस्थान रायल्स को बुरी तरह से थर्रा दिया जबकि दिल्ली डेयरडेविल्स ने बड़ी शान से छह विकेट की जीत के साथ इंडियन प्रीमियर लीग में अपना विजयी रथ आगे बढ़ा दिया.

Advertisement

रायल्स की टीम पर तो तभी लगातार दूसरे मैच में हार का खतरा मंडराने लगा था जब यूसुफ पठान शून्य पर लुढ़क गये थे. वह यदि छह विकेट पर 141 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा तो इसके लिये उसे बंगाली बाबू अभिषेक झुनझुनवाला का शुक्रिया अदा करना होगा जिन्होंने 45 गेंद पर नाबाद 53 रन बनाये और पारस डोगरा (29) के साथ पांचवे विकेट के लिये 49 गेंद पर 60 रन की साझेदारी की.

सहवाग ने अपने सदाबहार तेवर दिखाये और केवल 34 गेंद पर 75 रन ठोक दिये जिसमें आठ चौके और पांच गगनदायी छक्के शामिल थे. डेयरडेविल्स ने इस विस्फोटक बल्लेबाज के आउट होने के बाद आराम से बल्लेबाजी की लेकिन तब भी वह 17.1 ओवर में चार विकेट पर 142 रन के लक्ष्य पर पहुंच गया. डेयरडेविल्स की दो मैच में दूसरी जीत तो 2008 के चैंपियन रायल्स की दो मैच में दूसरी हार.

Advertisement

पहले शेन वार्न टास हारे, फिर उनके बल्लेबाजों ने दगा दिया और रही सही कसर सहवाग ने पूरी कर दी. इस विस्फोटक बल्लेबाज ने राजस्थान में बस दुर्घटना में 26 बच्चों की मौत के कारण काली पट्टी पहनकर खेल रहे रायल्स की टीम को वास्तव में गमगीन कर दिया था. {mospagebreak}

राजस्‍थान रॉयल्‍स की पारी
यूसुफ पठान जैसे कत्लेआम करने वाले बल्लेबाज के शून्य पर सिमटने के कारण बने दबाव में राजस्थान रायल्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को दिल्ली डेयरडेविल्स की कसी हुई गेंदबाजी से पार पाने में असफल रही और निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 141 रन ही बना पायी.

राजस्थान रायल्स यदि इस सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाया तो इसके लिये उसे बंगाली बाबू अभिषेक झुनझुनवाला का शुक्रिया अदा करना होगा जिन्होंने 45 गेंद पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 53 रन बनाये और इस बीच संकट के समय में पारस डोगरा (26 गेंद पर 29 रन) के साथ पांचवे विकेट के लिये 49 गेंद पर 60 रन की साझेदारी भी निभायी.

भारत की स्वतंत्रता के पहले से ही क्रिकेट का गढ़ रहे गुजरात में जब तीसरे वर्ष में आईपीएल ने पदार्पण किया तो दर्शकों का उत्साह देखते ही बनते था. शेन वार्न टास हार गये और बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर उनके बल्लेबाजों में पवेलियन की तरफ कूच करने की मानो होड़ सी मच गयी. सबसे पहले स्वप्निल असनोदकर (5) गये जिन्होंने पहले आईपीएल में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से ध्यान खींचा था.

Advertisement

मध्यप्रदेश के नमन ओझा ने कुछ करारे शाट जमाकर केवल 14 गेंद पर 24 रन ठोक दिये लेकिन अमित मिश्रा ने गुगली पर उनकी गिल्लियां गिराकर बदला चुकता करने में देर नहीं लगायी. ग्रीम स्मिथ के रूप में रॉयल्‍स का चौथा विकेट गिरा. स्मिथ ने 18 रन बनाए.

दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच में सोमवार को राजस्थान रायल्स को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया.  डेयरडेविल्स ने तेज गेंदबाज वाई यो महेश की जगह लेग स्पिनर सर्बजीत लाडा जबकि राजस्थान रायल्स ने कामरान खान की जगह मुनाफ पटेल को टीम में रखा है.

Advertisement
Advertisement