scorecardresearch
 

'2027 में फंसा हूं, यहां इंसान नहीं हैं....', 'Time Traveller' का अनोखा दावा 

खुद के समय यात्री होने का दावा कर रहे एक शख्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वह खुद को 2027 में फंसा हुआ बता रहा है. साथ ही दावा कर रहे है कि यहां एक भी मनुष्य नहीं है.

Advertisement
X
फोटो- instagram@unicosobreviviente
फोटो- instagram@unicosobreviviente

कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं जब किसी ने खुद के टाइम ट्रैवलर होने का दावा किया है. कभी किसी ने खुद को 2050 से आया हुआ बताया तो कभी किसी ने दावा किया कि वह 2030 में होकर आया है. कुछ ने तो सबूत भी दिए. हर बार इन दावों ने लोगों को हैरान किया. ताजा मामला भी कुछ ऐसा ही है. 

Advertisement

'अकेला इंसान जिंदा हूं'

एक रहस्यमयी शख्स ने दावा किया है कि वह 2027 में फंसा हुआ समय यात्री है. टिकटॉक पर  @unicosobreviviente नाम की आईडी से जेवियर नाम के व्यक्ति ने कुछ वीडियो शेयर किए जिसमें वह रोम और इटली की उन सड़कों पर घूम रहा है जहां काफी भीड़ हुआ करती है लेकिन वीडियो में ये सड़कें पूरी तरह खाली हैं.  साथ ही वह दावा कर रहा है कि वह 2027 में पहुंच गया है और उसे अहसास हो रहा है कि वह दुनिया में जीवित बचा आखिरी इंसान है. 

'सुबह जल्दी उठने पर भी...'

शख्स के वीडियो पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए. किसी ने उसकी बातों पर भरोसा कर लिया तो किसी ने कहा- सुबह जल्दी उठने पर सड़कें खाली ही मिलती हैं.  वीडियो में शख्स ने सबसे पहले घड़ी दिखाई जिसमें शाम के 8.09 हो रहे हैं, लेकिन सड़कें पूरी तरह खाली हैं. हालांकि सड़क के किनारों पर पार्क कारें दिख रही हैं लेकिन इंसान एक भी नहीं. 

Advertisement

'ये पूरी तरह बेवकूफ बना रहा है'
 
तब से वीडियो को 98,000 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और कई टिकटॉक यूजर्स ने इस वीडियो को फर्जी बताया है. एक यूजर ने कहा- "अगले दिन उसी समय रिकॉर्ड करो और देखो कि क्या वही कारें और मोटरसाइकिलें हैं।" एक अन्य ने तर्क दिया- यह एकमात्र जीवित व्यक्ति है लेकिन रोशनी वाली अन्य खिड़कियां भी हैं, ये बेवकूफ बना रहा है.

2021 में भी शेयर किया था वीडियो
 
इससे पहले 13 फरवरी, 2021 को, जेवियर ने एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वह एक खाली कपड़े की दुकान में था.  हालाँकि स्पेन के शहर वालेंसिया में ये दुकान सामान से भरी हुई थी, लेकिन आसपास कोई इंसान नहीं था। अपनी प्रारंभिक पोस्ट के बाद से, उसके फॉलोअर्स बढ़कर 8.1 मिलियन हो गए थे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement