सेल्फी लेने का प्रेम क्या किसी के लिए इस कदर भारी पड़ सकता है कि वो उसको फंसवा दे. अमेरिका के डेनवर में आईफोन चुराने वाली महिला ने जैसे ही चोरी के फोन से सेल्फी ली, वैसे ही उसके पकड़े जाने का रास्ता साफ हो गया.
चोरी के आईफोन से महिला ने जैसे ही सेल्फी ली, तस्वीरें ऑटोमेटिक फोन की असली मालकिन के फेसबुक पर अपलोड होने लगीं. फोन की असली मालकिन के फेसबुक पेज पर अपलोड हुईं नाबालिग चोर की ये तस्वीरें पुलिस के लिए उसका पता लगाने के लिए पर्याप्त साबित हुईं.
पुलिस ने वह तस्वीरें चारों ओर प्रसारित करवाईं, जिससे चोर की मां को चोरी का पता लगा और अपनी 17 वर्षीय बच्ची से उन्होंने फोन लेकर उसकी असली मालकिन को वापस कर दिया. फोन की मालकिन 23 वर्षीया रॉली बिंघम ने कहा कि वह 21 मार्च को शाम दो बजे के करीब एक बार में थीं, जब एक महिला उनसे मिली और अजीब तरीके से उनके काफी करीब आ गई.
बिंघम ने कहा कि वह कुछ कहने के लिए मेरे कान के पास तक आई. वहां तेज शोर हो रहा था और मुझे अपने पर्स पर कुछ महसूस हुआ. जब तक बिंघम को पता लगता चोरनी उनका आईफोन चुराकर गायब हो चुकी थी. बिंघम को अपने आईफोन के चोरी होने का पता तब लगा जब उन्होंने अपना फेसबुक खोला. बिंघम ने वास्तव में अपने फोन में एक सेटिंग कर रखा था जिससे फोन से ली गई सारी तस्वीरें फेसबुक के एक निजी फोल्डर में स्वत: ही सेव हो जाती हैं.
इनपुट IANS