scorecardresearch
 

पत्नी को कार चलाना सिखाया तो मिली धमकियां, फोटो वायरल

कई लोगों ने इस फोटो पर कमेन्ट करते हुए लिखा कि उन्हें पत्नी का चेहरा दिखाने वाली तस्वीर पोस्ट नहीं करना चाहिए.

Advertisement
X
हजारों बार इसे रीट्वीट किया गया है
हजारों बार इसे रीट्वीट किया गया है

Advertisement

सऊदी अरब में महिलाओं को कार चलाने की अनुमति दिए जाने के बाद एक शख्स ने ट्विटर पर फोटो पोस्ट की जिसमें वह पत्नी को कार सिखाते दिखाई दे रहा है. लेकिन फैसल बादुगैश नाम के शख्स की फोटो विवादों में आ गई है और हजारों बार इसे रीट्वीट किया गया है.

फैसल का कहना है कि उन्हें ऐसी धमकियां दी गई हैं कि उन्हें पुलिस से संपर्क करना पड़ा है. सऊदी अरब के धहरन में रहने वाले ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा था- ''मैंने सुरक्षित और कानूनी तरीके से अपनी पत्नी के लिए कार चलाने की ट्रेनिंग शुरू की है.''

कई लोगों ने इस फोटो पर कमेन्ट करते हुए लिखा कि उन्हें पत्नी का चेहरा दिखाने वाली तस्वीर पोस्ट नहीं करना चाहिए. एक शख्स ने फैसल को कहा कि आप पर हम शर्मिंदा हैं.

Advertisement

हालांकि, कई महिलाओं ने तस्वीर पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि वे भी जल्दी ही कार सीखने जा रही हैं. लेकिन कुछ महिलाओं ने कहा कि पक्ष में फैसले आने के बाद उनके घरों में भी इस बात को लेकर बहस हो रही है. एक महिला ने लिखा कि उनका पति नहीं चाहते कि वह कार चलाए, लेकिन वह बेटे के साथ कार सीखने जाएंगी.

आपको बता दें कि सऊदी अरब में जून 2018 से महिलाओं को कार चलाने की इजाजत देने वाला कानून लागू होगा. फिलहाल सऊदी अरब की मुख्य सड़कों पर महिलाएं कार नहीं चला सकतीं. बीते सालों में महिलाओं को कार चलाते हुए पकड़े जाने पर फाइन और गिरफ्तारी का सामना करना पड़ा है.

Advertisement
Advertisement